अमेरिका के मिनिसोटा में स्वास्थ्य केन्द्र मे गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: February 10, 2021 19:54 IST2021-02-10T19:54:54+5:302021-02-10T19:54:54+5:30

अमेरिका के मिनिसोटा में स्वास्थ्य केन्द्र मे गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत
बफेलो (अमेरिका), नौ फरवरी (एपी) अमेरिका के मिनिसोटा राज्य के बफेलो में एक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केन्द्र में मिले उपचार से नाखुश 67 व्यक्तियों ने गोलीबारी की।
अधिकारियों ने बताया कि बम तकनीशियन उस स्थान से मिले संदिग्ध उपकरण और अन्य वस्तुओं की जांच कर रहे हैं, जहां वह व्यक्ति ठहरा हुआ था।
उन्होंने कहा कि सभी पांचों पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के प्रवक्ता ने मंगलवार रात एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। तीन लोगों की हालत स्थिर लेकिन नाजुक है जबकि चौथे व्यक्ति को छुट्टी दे दी गई है। हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।
बफेलो पुलिस विभाग के कार्यालय की प्रबंधक कैली प्रेसटिज ने बताया कि मिनियापोलिस से 64 किलोमीटर दूर बफेलो के एलिना क्लीनिक में गोलीबारी हुई। इस शहर की आबादी करीब 15,000 है।
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के प्रवक्ता केविन स्मिथ ने कहा कि एजेंसी के विशेषज्ञ घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं, लेकिन उन्होंने क्लीनिक में विस्फोट की खबरों की पुष्टि नहीं की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।