लाइव न्यूज़ :

कनाडा में निज्जर की हत्या के बाद FBI ने अमेरिका में रह रहे खालिस्तानियों को दी चेतावनी: रिपोर्ट

By अंजली चौहान | Updated: September 24, 2023 07:58 IST

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच बढ़ते राजनयिक गतिरोध के बीच, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के एजेंटों ने अमेरिका में खालिस्तानी तत्वों से मुलाकात की और उन्हें चेतावनी दी कि उनकी जान को खतरा हो सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देकनाडा में निज्जर की हत्या के बाद एफबीआई ने अमेरिकी खालिस्तानी लोगों को दी चेतावनी निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्ते बिगड़ेकनाडा पीएम भारत पर लगातार उठा रहा सवाल

नई दिल्ली: कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच विवाद खड़ा हो गया है। खालिस्तनी आतंकी की हत्या के पीछे कनाडा लगातार भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो वहीं भारत इसका खंडन कर रहा है।

इस बीच, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के एजेंटों ने अमेरिका में खालिस्तानी समर्थकों से मुलाकात की और उन्हें चेतावनी दी कि उनकी जान को खतरा हो सकता है।  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन सिख कॉकस कमेटी के समन्वयक प्रीतपाल सिंह ने द इंटरसेप्ट को बताया कि निज्जर की हत्या के बाद उन्हें और कैलिफोर्निया में दो अन्य सिख अमेरिकियों को एफबीआई से कॉल और मुलाकातें की गई है।

प्रीतपाल सिंह ने कहा, "जून के अंत में एफबीआई के दो विशेष एजेंटों ने मुझसे मुलाकात की, जिन्होंने मुझे बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि मेरी जान को खतरा है।" उन्होंने कहा कि न्होंने हमें स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि खतरा कहां से आ रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे सावधान रहना चाहिए।

इंडिया टुडे के हवाले से, दो अन्य सिख अमेरिकियों, जिन्होंने गुमनाम रहना चुना, ने भी पुष्टि की कि एफबीआई एजेंटों ने प्रितपाल सिंह के साथ ही लगभग उसी समय उनसे मुलाकात की थी। संघीय एजेंसी ने अभी तक विकास पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

दरअसल, प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उनकी हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक गतिरोध पैदा हो गया। बाद के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में नई दिल्ली की संलिप्तता का आरोप लगाया। 

इस मामले में नए-नए तथ्य रोज सामने आ रहे हैं। अब खबर है कि कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन ने दावा किया है कि फाइव आईज पार्टनर्स के बीच साझा खुफिया जानकारी ने प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो को खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के बारे में सूचित किया था।

'फाइव आइज़' खुफिया-साझाकरण गठबंधन है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।

टॅग्स :एफबीआईकनाडाअमेरिकाभारतआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका