अमेरिका: महिला से यौन उत्पीड़न के मामले में मशहूर कॉमेडियन बिल कोस्बी दोषी करार
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 27, 2018 01:24 IST2018-04-27T01:24:47+5:302018-04-27T01:24:47+5:30
80 साल के कोस्बी को अब अपने जीवन के आखिरी साल जेल में गुजारना पड़ सकता है।

अमेरिका: महिला से यौन उत्पीड़न के मामले में मशहूर कॉमेडियन बिल कोस्बी दोषी करार
नोरिसटाउन, 26 अप्रैल। मशहूर कॉमेडियन, अभिनेता और संगीतकार बिल कोस्बी को एक महिला को नशा देने और यौन उत्पीड़न करने का दोषी करार दिया गया। इस तरह, #मी टू अभियान के दौर में किसी पहली बड़ी सेलिब्रिटी के खिलाफ सुनवाई पूरी हुई है।
80 साल के कोस्बी को अब अपने जीवन के आखिरी साल जेल में गुजारना पड़ सकता है। न्यायमंडल ने अपने फैसले में कहा कि कोस्बी ने 2004 में अपने फिलाडेल्फिया स्थित घर में टेंपल यूनिवर्सिटी की कर्मचारी एंड्रिया कोंस्टैंड का यौन उत्पीड़न किया था।
American stand up comedian and actor Bill Cosby convicted of drugging and molesting a woman: AFP (File Pic) pic.twitter.com/wuBhuUlvsB
— ANI (@ANI) April 26, 2018
दो हफ्ते चली सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने पांच दूसरी महिलाओं को गवाह के रूप में पेश किया जिन्होंने कहा कि कोस्बी ने उन्हें भी नशा देकर उनका यौन उत्पीड़न किया।