कैस्पियन सागर में अजरबैजान के तेल-गैस भंडार के निकट विस्फोट

By भाषा | Updated: July 5, 2021 08:27 IST2021-07-05T08:27:07+5:302021-07-05T08:27:07+5:30

Explosion near Azerbaijan's oil-gas reserves in the Caspian Sea | कैस्पियन सागर में अजरबैजान के तेल-गैस भंडार के निकट विस्फोट

कैस्पियन सागर में अजरबैजान के तेल-गैस भंडार के निकट विस्फोट

मास्को, पांच जून (एपी) कैस्पियन सागर में तट से दूर स्थित अजरबैजान के विशाल गैस और तेल भंडार के निकट रविवार को शक्तिशाली विस्फोट हुआ और वहां से आग की लपटें निकलती देखी गईं। हालांकि सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि उसके भंडार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।

विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन सरकारी तेल कंपनी एसओसीएआर ने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि यह गारामुखी (मड वॉल्केनो) था जो फट गया। कैस्पियन सागर में ऐसे अनेक गारामुखी हैं जिनमें से मिट्टी और ज्वलनशील गैस निकलती हैं।

अजरबैजान की समाचार एजेंसी एपीए ने एसओसीएआर के प्रवक्ता इब्राहिम अहमदोव के हवाले से कहा कि विस्फोट उम्मेद गैस क्षेत्र से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर हुआ। यह गैस भंडार समुद्र तट से करीब 75 किलोमीटर दूर स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion near Azerbaijan's oil-gas reserves in the Caspian Sea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे