पाकिस्तान में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुआ विस्फोट, दो लोगों की मौत, 25 घायल

By भाषा | Updated: August 19, 2021 18:30 IST2021-08-19T18:30:38+5:302021-08-19T18:30:38+5:30

Explosion during Muharram procession in Pakistan, two killed, 25 injured | पाकिस्तान में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुआ विस्फोट, दो लोगों की मौत, 25 घायल

पाकिस्तान में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुआ विस्फोट, दो लोगों की मौत, 25 घायल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को एक मुहर्रम जुलूस को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली विस्फोट में एक सात साल की बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस ने यह जानकारी दी। पूर्वी पंजाब प्रांत के बहावलनगर शहर में यह विस्फोट हुआ, जोकि लाहौर से करीब 260 किलोमीटर दूर है। यह विस्फोट उस समय हुआ जब शिया समुदाय का यह धार्मिक जुलूस इमामबाड़ा की ओर जा रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि घटनास्थल पर कई घायल मदद मिलने के इंतजार में हैं। वीडियो में लोग इधर-उधर भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक व्यक्ति ने मुहर्रम के जुलूस पर संभवत: ग्रेनेड फेंक कर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘‘सात साल की बच्ची माहीन और 20 साल के सलमान समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए।’’ पुलिस अधिकारी के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति ने ग्रेनेड से उस समय हमला किया जब आज सुबह करीब 10 बजे यह धार्मिक जुलूस जामिया मस्जिद मोहाजिर कॉलोनी से गुजर रहा था। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। मुल्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशूरा जुलूस पर ग्रेनेड फेंकने वाले संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस विस्फोट में घायल हुए लोगों को बहावलनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पाकिस्तान में बहावलनगर टि्वटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस बीच किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए कराची, हैदराबाद, क्वेटा और सुक्कुर समेत पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में मोबाइल सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। मोहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है जिसकी 10 तारीख को आशूरा कहा जाता है, क्योंकि सातवीं शताब्दी में पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन को इसी दिन शहीद किया गया था जिसकी याद में यह मनाया जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने अलग-अलग संदेशों में लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन हो, यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक इमरान खान ने कहा, ‘‘इमाम हुसैन आने वाले समय में अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाले सभी आंदोलनों के प्रतीक बन गए।’’ राष्ट्रपति ने नागरिकों से इमाम हुसैन की शिक्षाओं के अनुरूप घृणा, द्वेष और सांप्रदायिकता से ऊपर उठने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion during Muharram procession in Pakistan, two killed, 25 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे