दावानल के बाद, जलवायु संकट पर चर्चा कर रहे हैं यूरोप के भूमध्यसागरीय नेता

By भाषा | Updated: September 17, 2021 21:20 IST2021-09-17T21:20:35+5:302021-09-17T21:20:35+5:30

Europe's Mediterranean leaders discussing climate crisis after forest fires | दावानल के बाद, जलवायु संकट पर चर्चा कर रहे हैं यूरोप के भूमध्यसागरीय नेता

दावानल के बाद, जलवायु संकट पर चर्चा कर रहे हैं यूरोप के भूमध्यसागरीय नेता

एथेंस, 17 सितंबर (एपी) गर्मी के दिनों में जंगलों में लग रही भीषण आग की पृष्ठभूमि में यूरोप के नौ भूमध्यसागरीय देशों के नेता और वरिष्ठ प्रतिनिधियों की बैठक शुक्रवार से एथेंस में शुरू हुई है जिसमें जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा होगी।

ईयूएमईडी-9 के एक दिवसीय सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के बड़े जमावड़ों पर प्रशासन ने रोक लगा दिया था। इस सम्मेलन में स्पेन, फ्रांस, इटली, माल्टा, यूनान और साइप्रस के अलावा स्लोवेनिया और क्रोएशिया के नेताओं ने हिस्सा लिया।

पुर्तगाल ने अपने विदेश मंत्री को भेजा है जबकि यूरोपीय कमिशन की प्रमुख उर्सुला वोन डे लेयेन भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। बैठक में अफगानिस्तान संकट और शरणार्थी संकट पर चर्चा किए जाने की संभावना है।

क्षेत्र में गर्मी के दिनों में जंगलों में लगी आग की पृष्ठभूमि में जलवायु परिवर्तन और क्षेत्र पर उसका प्रभाव चर्चा का पहला विषय होगा। इस साल गर्मियों में बढ़ते तापमान और जंगलों में लगी आग से सबसे ज्यादा यूनान प्रभावित हुआ है।

यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने जंगलों में लगी आग के लिए जलवायु परिवर्तन (बढ़ते तापमान) को जिम्मेदार बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Europe's Mediterranean leaders discussing climate crisis after forest fires

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे