यूरोपीय यूनियन ने साइबर सुरक्षा में सुधार के लिये योजना पेश की

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:37 IST2020-12-16T22:37:41+5:302020-12-16T22:37:41+5:30

European Union introduced plan to improve cyber security | यूरोपीय यूनियन ने साइबर सुरक्षा में सुधार के लिये योजना पेश की

यूरोपीय यूनियन ने साइबर सुरक्षा में सुधार के लिये योजना पेश की

ब्रसेल्स, 16 दिसंबर यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने अपने पुराने साइबर सुरक्षा कानूनों में सुधार के लिये बुधवार को एक योजना पेश की। यह योजना यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी पर साइबर हमला कर गैर-कानूनी तरीके से नए कोरोना वायरस टीके से संबंधित जानकारी तक पहुंच बनाए जाने की घटना के कुछ दिन बाद पेश की गई है।

ईयू को पिछले साल यूरोपीय ढांच में करीब 450 साइबर घटनाओं के बारे में पता चला था, जिनमें वित्तीय और ऊर्जा सेक्टर से जुड़ी घटनाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा महामारी ने यूरोप की इंटरनेट पर गहरी निर्भरता और सुरक्षा कमजोरियों को उजागर किया था।

ईयू की मौजूदा नेटवर्क सूचना प्रणाली 2008 से काम कर रही है। यूरोपीय आयोग ने इनमें सुधार के लिये नए प्रस्ताव रखे हैं। इसमें नियम तोड़ने वाले ऑपरेटरों पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान है।

आयोग के उपाध्यक्ष मार्गेरिटिस शिनास ने पत्रकारों से कहा, ''बेफिक्री का समय जा चुका है। हमें पता है कि हम निशाने पर हैं। हमें आधुनिक, सुदृ्ढ और अनूकूल बनने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: European Union introduced plan to improve cyber security

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे