ओमीक्रोन से निपटने के लिये तैयार यूरोपीय यूनियन : ईएमए प्रमुख

By भाषा | Updated: November 30, 2021 19:14 IST2021-11-30T19:14:41+5:302021-11-30T19:14:41+5:30

EU ready to deal with Omicron: EMA chief | ओमीक्रोन से निपटने के लिये तैयार यूरोपीय यूनियन : ईएमए प्रमुख

ओमीक्रोन से निपटने के लिये तैयार यूरोपीय यूनियन : ईएमए प्रमुख

ब्रसेल्स, 30 नवंबर (एपी) यूरोपीय यूनियन (ईयू) की स्वास्थ्य एजेंसी की प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि ईयू कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से निपटने के लिये तैयार है और दो सप्ताह में यह पता चल पाएगा कि मौजूदा कोविड-19 रोधी टीके इससे निपटने में सक्षम हैं या नहीं।

यूरोपीय स्वास्थ्य एजेंसी की कार्यकारी निदेशक एमेर कुक ने कहा कि यदि ओमीक्रोन से निपटने के लिये नए टीके की जरूरत पड़ी तो उसे 27 देशों के यूरोपीय यूनियन में इस्तेमाल के लिये मंजूरी दिलाने में चार सप्ताह का समय लगेगा।

कुक ने यूरोपीय यूनियन के सांसदों से कहा, ''हम तैयार हैं।''

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए चिकित्सा उद्योग के साथ पहले से ही सहयोग जारी है।

कुक विश्व स्वास्थ्य संगठन की तुलना में अधिक आश्वस्त दिखीं। डब्लयूएचओ ने सोमवार को आगाह किया था कि ओमीक्रोन स्वरूप से वैश्विक जोखिम काफी अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU ready to deal with Omicron: EMA chief

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे