इथियोपियाई बलों ने हमारे सैनिकों को बनाया निशाना: सूडान

By भाषा | Updated: December 17, 2020 08:52 IST2020-12-17T08:52:18+5:302020-12-17T08:52:18+5:30

Ethiopian forces target our troops: Sudan | इथियोपियाई बलों ने हमारे सैनिकों को बनाया निशाना: सूडान

इथियोपियाई बलों ने हमारे सैनिकों को बनाया निशाना: सूडान

काहिरा, 17 दिसम्बर (एपी) सूडान की सेना ने कहा कि सीमा पार से किए गए इथियोपियाई बलों और मिलिशिया के हमले में उसके सैनिक हताहत हुए हैं।

इस हमले के बाद पहले से ही खराब दोनों देशों के रिश्तों में और तनाव उत्पन्न हो सकता है।

सेना ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हमला मंगलवार देर रात किया गया, जब बल इथियोपिया की सीमा से लगे अल-क़दरिफ प्रांत के अबू टायौर इलाके से लौट रहे थे।

बयान में इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई कि कितने सैनिक मारे गए और कितने घायल हुए।

सेना के अधिकारियों ने अलग से एक बयान में बताया कि एक मेजर सहित हमले में कम से कम चार सैनिक मारे गए और 10 से अधिक सैनिक घायल हुए हैं।

नाम उजागर ना करने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि इथियोपिया से लगी सीमाओं पर अतिरिक्त बल की तैनाती भी की गई है।

इथियोपिया की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ethiopian forces target our troops: Sudan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे