लाइव न्यूज़ :

37 हजार फीट की ऊंचाई पर अपने-आप उड़ता रहा विमान और सोते रहे पायलट, आंख खुली और फिर....

By आजाद खान | Updated: August 19, 2022 13:31 IST

इस घटना पर बोलते हुए एविएशन एनालिस्ट एलेक्स माचेरस ने कहा, “पायलटों की थकान कोई नई बात नहीं है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण खतरों में से एक है।”

Open in App
ठळक मुद्देइथियोपिया जा रही एक विमान के दो पायलट के रास्ते में ही सोने की बात सामने आई है। इस कारण विमान 37 हजार फीट की ऊंचाई पर बिना पायलट उड़ता रहा। ऐसे में जब पायलटों की नींद खुली तो इस विमान को लैंड करवाया गया।

अदीस अबाबा: सूडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरी एक प्लाइट के दो पायलट के रास्ते में ही सो जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों पायलट कुछ देर तक सोते रहे और प्लेन आसमान में अपने-आप उड़ती रही। 

जानकारी के अनुसार जिस सयम यह घटना घटी थी उस समय प्लेन 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी और उसमें कई यात्री भी सवार थे। इस दौरान बिना किसी पायलट के प्लाइट ऑटोपायलट मोड पर उड़ता रही। 

क्या है पूरा मामला

विएशन हेराल्ड के अनुसार, अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरी हुई बोइंग 737-800 ET 37 हजार फीट की ऊंचाई पर करीब 25 मिनट के लिए ऑटोपायलट मोड पर चलती रही। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इसके दोनों पायलटों को नींद आ गई थी और प्लेन अपने-आप चल रही थी। 

ऐसे में हवाई यातायात नियंत्रकों ने पाया कि फ्लाइट निर्धारित रनवे पर नहीं उतरी है और पायलट कॉल भी नहीं उठा रहे है, तब उन्हें कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ। हालांकि ऑटोपायलट से डिस्कनेक्ट होने के बाद जब डिस्कनेक्ट वेलर जोर-जोर से बजने लगा तब जाकर पायलटों की नींद खुली और उन लोगों ने विमान को संभाला था। 

बताया जा रहा है कि 37 हजार फीट की ऊंचाई पर रनवे से ऊपर उड़ने के 25 मिनट बाद विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की है। इस घटना के बाद यह विमान 2.5 घंटे बाद अगली उड़ान भरी है। 

एविएशन एनालिस्ट ने इस पर क्या कहा

इस घटना पर बोलते हुए एविएशन एनालिस्ट एलेक्स माचेरस ने ट्वीट भी किया है। एलेक्स अफ्रीका की सबसे बड़ी एयरलाइन – इथियोपियन एयरलाइंस बोइंग 737 # ET343 की घटना के बारे में गहराई से बात करते हुए कहा कि जब तक यह अपने गंतव्य अदीस अबाबा तक नहीं पहुंची थी, तब तक यह 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी। 

उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित रनवे पर पहुंचने के बावजूद भी यह विमान लैंड क्यों नहीं किया। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह विमान इसलिए लैंड नहीं किया क्योंकि इसके दोनों पायलट सो गए थे। 

एनालिस्ट ने इसके पीछे का कारण बताया

माचेरस ने इस घटना को लेकर आगे और बोला है और कहा है कि पायलटों की थकान इस तरह की घटनओं की सबसे बड़ी समस्या है। इस पर उन्होंने कहा, “पायलटों की थकान कोई नई बात नहीं है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण खतरों में से एक है।” 

उन्होंने बताया कि इस पहले भी इस तरीके की घटनाएं घट चुकी है। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया था जब न्यूयॉर्क से रोम जा रही एक विमान के दो पायलट रास्ते में ही सो गए थे।  

टॅग्स :हवाई जहाजBoeingट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतIndiGo flight cancellations: इंडिगो आने वाले दिनों में भी कैंसिल करेगा फ्लाइट, एयरलाइंस ने 10 फरवरी तक का मांगा समय

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका