कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की एलन मस्क ने हिटलर से की तुलना, हंगामा बढ़ने पर डिलीट किया ट्वीट

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 18, 2022 10:17 IST2022-02-18T10:13:34+5:302022-02-18T10:17:54+5:30

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ट्रूडो की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से की थी। हालांकि, ऐसा करने से सोशल मीडिया पर मस्क ट्रोल होने लगे, जिसके बाद उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया।

Elon Musk Compares Canada PM Justin Trudeau To Adolf Hitler Then Deletes Tweet | कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की एलन मस्क ने हिटलर से की तुलना, हंगामा बढ़ने पर डिलीट किया ट्वीट

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की एलन मस्क ने हिटलर से की तुलना, हंगामा बढ़ने पर डिलीट किया ट्वीट

Highlightsएलन मस्क एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैंमस्क ने हाल ही में कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो को लेकर एक ट्वीट किया थाइस ट्वीट में मस्क ने ट्रूडो की तुलना एडॉल्फ हिटलर से की थी

न्यूयॉर्क: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) आए दिन ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। अक्सर अपने कारोबार और बेशुमार दौलत को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले मस्क फिलहाल इस बार एक गंभीर मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में मस्क ने ट्विटर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ट्रूडो की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से की थी। हालांकि, ऐसा करने से सोशल मीडिया पर मस्क ट्रोल होने लगे, जिसके बाद उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया।

बता दें कि एलन मस्क ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को लेकर जो मीम ट्विटर पर शेयर किया था, उसमें एडॉल्फ हिटलर की तस्वीर थी, जिसपर लिखा था, "मेरी तुलना जस्टिन ट्रूडो से करना बंद करो, I had a Budget" मस्क ने बुधवार को ये ट्वीट किया था, जिसके बाद इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ। हालांकि, मामला गंभीर होते देख मस्क ने अपना ट्वीट बिना कोई कारण बताए डिलीट भी कर दिया है। मगर यह मामला अब यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन में भी आया। वहीं, मस्क के इस ट्वीट के लिए कई यूजर्स उनसे माफी मांगने को भी कह रहे हैं। 

बताते चलें कि एलन मस्क ने इससे पहले कनाडा में जनवरी में हुए ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन का समर्थन किया था। दरअसल, कनाडा सरकार ने फैसला किया था कि सीमा पार करने वाले ट्रक ड्राइवर्स के लिए वैक्सीन को जरूरी बनाया जाए। इसी सिलसिले में पीएम ट्रूडो ने कहा था कि दूसरे लोगों के लिए ट्रक ड्राइवर्स खतरा हैं। यही नहीं, ट्रक ड्राइवरों को 'महत्व नहीं रखने वाले अल्पसंख्यक' करार देते हुए पीएम ने उनके लिए 15 जनवरी तक वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी कर दिया था। उन्होंने इस तारीख तक वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं दिखाने वाले ट्रक ड्राइवरों को आइसोलेट होने की चेतावनी भी दी थी। 

Web Title: Elon Musk Compares Canada PM Justin Trudeau To Adolf Hitler Then Deletes Tweet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे