शिक्षा, ज्ञान साझेदारी की संबंधों में काफी संभावनाएं हैं: अमेरिका में भारत के राजदूत ने कहा

By भाषा | Updated: September 19, 2021 20:07 IST2021-09-19T20:07:20+5:302021-09-19T20:07:20+5:30

Education, knowledge sharing have great potential in ties: India's ambassador to the US | शिक्षा, ज्ञान साझेदारी की संबंधों में काफी संभावनाएं हैं: अमेरिका में भारत के राजदूत ने कहा

शिक्षा, ज्ञान साझेदारी की संबंधों में काफी संभावनाएं हैं: अमेरिका में भारत के राजदूत ने कहा

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 19 सितंबर अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा है कि शिक्षा और ज्ञान साझेदारी एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें भारत और अमेरिका के संबंधों में काफी संभावनाएं हैं।

संधू ने यह बात अमेरिकी विश्वविद्यालयों में आने वाले नये भारतीय छात्रों से कही।

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अमेरिकी विश्वविद्यालयों में शामिल होने वाले नये भारतीय छात्रों के लिए ‘ग्लोबल आर्गेनाइजेशन आफ पीपल आफ इंडियन ओरिजिन’ (जीओपीआईओ) के एक चैप्टर जीओपीआईओ-मैनहटन के सहयोग से 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

विभिन्न उद्योगों के दिग्गजों ने छात्रों के साथ बातचीत की और उनके साथ बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए।

शनिवार को छात्रों से संधू ने वीडियो के जरिए संबोधन में कहा कि वह विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका आए छात्रों में भारत की गतिशीलता, भारत की ऊर्जा और भारत की कुछ नया करने एवं सृजन करने की क्षमता देखते हैं।

संधू ने कहा, ‘‘शिक्षा और ज्ञान साझेदारी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हमारे द्विपक्षीय संबंधों में काफी संभावनाएं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने एक नयी शिक्षा नीति (एनईपी) शुरू की है, जो लगभग 34 वर्षों के अंतराल के बाद पिछले साल पेश की गई। यह अमेरिका जैसे देशों के साथ अकादमिक, वैज्ञानिक और अनुसंधान सहयोग को और गहरा करने के लिए व्यापक अवसर खोलती है। हमारा ध्यान तालमेल को पहचानने और बढ़ावा देने पर रहेगा।’’

पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मोदी ने कहा था कि नयी शिक्षा नीति गरीबी से लड़ने और 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने का एक साधन है।

छात्रों को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के बीच एक ‘‘मजबूत संपर्क माध्यम’’ बताते हुए संधू ने कहा, ‘‘आप हमारे दो महान राष्ट्रों के बीच संबंधों के भविष्य को आकार देंगे। इस मायने में, आप इससे लाभान्वित होने की एक अनूठी स्थिति में भी हैं।’’

संधू ने कहा कि पिछले 20 महीने ‘‘हम में से किसी के लिए’’ आसान नहीं रहे हैं क्योंकि कोविड-19 महामारी ने ‘‘हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है।’’

यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (आईसीई) के हिस्से स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (एसईवीपी) के नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में भारत से 207,460 छात्र थे और यह संख्या चीन (382,561) के बाद दूसरी सबसे अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Education, knowledge sharing have great potential in ties: India's ambassador to the US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे