अमेरिकी चुनाव- आर्थिक सेहत और मंदी के काले दिनों के बीच मतदाताओं की पसंद साफ, आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो बोले

By भाषा | Published: August 26, 2020 07:29 PM2020-08-26T19:29:15+5:302020-08-26T19:29:15+5:30

आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने कहा कि चुनावों में अमेरिकी मतदाताओं को ट्रंप प्रशासन के तहत आर्थिक सेहत, समृद्धि और आशावाद या डेमोक्रेट के तहत ‘ठहराव, मंदी और निराशावाद के काले दिनों’’ की वापसी के बीच किसी एक का चुनाव करना है।

Economic Adviser Larry Kudlow said US election voter choice between economic health and dark days of recession is clear | अमेरिकी चुनाव- आर्थिक सेहत और मंदी के काले दिनों के बीच मतदाताओं की पसंद साफ, आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो बोले

कुडलो ने भरोसा जताया कि कोविड-19 महामारी के कष्टों से अमेरिका जल्द ही उबर जाएगा। (file photo)

Highlightsआशावाद या डेमोक्रेट के तहत ‘‘ठहराव, मंदी और निराशावाद के काले दिनों’’ की वापसी के बीच किसी एक का चुनाव करना है। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन कहा कि ट्रंप प्रशासन के पहले चार वर्षों में अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण किया गया था। निराशावाद के अंधेरे दिनों में वापस जाना चाहते हैं। मेरा मानना ​​है कि हाल के वर्षों से बेहतर आर्थिक नीतियां नहीं हो सकती हैं।

न्यूयार्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी नीतियों की जोरदार पैरोकारी करते हुए उनके मुख्य आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने कहा कि नवंबर के चुनावों में अमेरिकी मतदाताओं को ट्रंप प्रशासन के तहत आर्थिक सेहत, समृद्धि और आशावाद या डेमोक्रेट के तहत ‘‘ठहराव, मंदी और निराशावाद के काले दिनों’’ की वापसी के बीच किसी एक का चुनाव करना है।

उन्होंने मंगलवार को चार दिवसीय रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन कहा कि ट्रंप प्रशासन के पहले चार वर्षों में अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण किया गया था। बेरोजगारी 3.5 प्रतिशत के सबसे निचले स्तर तक आ गई, और अफ्रीकी-अमेरिकी, हिस्पैनिक, महिलाओं और सभी समूहों को इसका भारी फायदा हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘सभी अच्छी स्थिति में थे।

एक तूफान ने नाव को डांवाडोल कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, हमारी आर्थिक पसंद बेहद स्पष्ट है। क्या आप आर्थिक सेहत, समृद्धि, अवसर और आशावाद चाहते हैं, या क्या आप ठहराव, मंदी और निराशावाद के अंधेरे दिनों में वापस जाना चाहते हैं। मेरा मानना ​​है कि हाल के वर्षों से बेहतर आर्थिक नीतियां नहीं हो सकती हैं।

इसलिए मैं कहता हूं, उनके (ट्रंप) साथ रहिए।’’ कुडलो ने भरोसा जताया कि कोविड-19 महामारी के कष्टों से अमेरिका जल्द ही उबर जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर आर्थिक परिदृश्य के बीच 100 साल की सबसे भयानक महामारी आई, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने कोविड-19 का असाधारण ढंग से सफलतापूर्वक मुकाबला किया।

उन्होंने कहा कि आर्थिक सेहत बेहतर हो रही है और आपातकालीन खर्च तथा कर कटौती के साथ अमेरिकी काम पर वापस जा रहे हैं। कुडलो ने कहा कि देश में आवास, ऑटो, विनिर्माण और उपभोक्ता खर्च क्षेत्र में तेजी देखने को मिल रही है। उन्होंने अर्थव्यवस्था में वी-आकार के सुधार की उम्मीद जताई। 

Web Title: Economic Adviser Larry Kudlow said US election voter choice between economic health and dark days of recession is clear

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे