तूफान से मची तबाही के बाद जापान में आया तेज भूकंप, बिगड़ सकते हैं और हालात  

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 6, 2018 01:06 IST2018-09-06T01:04:47+5:302018-09-06T01:06:31+5:30

भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी। बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है। हालांकि, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

Earthquake of magnitude 6.7 hits Japan Hokkaido island | तूफान से मची तबाही के बाद जापान में आया तेज भूकंप, बिगड़ सकते हैं और हालात  

तूफान से मची तबाही के बाद जापान में आया तेज भूकंप, बिगड़ सकते हैं और हालात  

हांगकांग, 06 सितबंरःजापान के उत्तरी होक्कैदो द्वीप की धरती बुधवार देर शाम को कांप गई। दरअसल, यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी। बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है। हालांकि, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।



अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का अधिकेन्द्र बेहद कम गहराई पर क्षेत्रीय राजधानी साप्पोरो से करीब 62 किलोमीटर की दूरी पर था। 

आपको बता दें कि अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए  मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

इसके अलावा अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

इधर, जापान में बीते 25 साल में आए सबसे शक्तिशाली तूफान के दौरान कई लोगों की मौत हो गई। इस तूफान का नाम ‘जेबी’ है। बताया जा रहा है कि तेज हवाओं और भारी बारिश ने पश्चिमी जापान को खासा प्रभावित किया। करीब 216 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं से छतें उड़ गईं, ट्रक पलट गये। सरकारी प्रवक्ता योशिहिदा सुगा ने कहा कि 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 470 घायल हुए हैं। करीब चार लाख घरों में बिजली गुल है।

Web Title: Earthquake of magnitude 6.7 hits Japan Hokkaido island

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे