लाइव न्यूज़ :

ट्रंप ने खेला खेल, पाकिस्तान के साथ की तेल भंडार विकसित करने की डील, बोले- "शायद एक दिन पाक भारत को तेल बेचे"

By अंजली चौहान | Updated: July 31, 2025 07:31 IST

Trump-Pakistan Deal: टैरिफ समझौतों पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कई देशों के नेताओं से बात की है जो 'अमेरिका को बेहद खुश करना चाहते हैं'

Open in App

Trump-Pakistan Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के "विशाल" तेल भंडार को विकसित करने में मदद के लिए उसके साथ एक समझौता किया है। उन्होंने आगे कहा कि उनके प्रशासन ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि कौन सी कंपनी इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी।

ट्रंप ने यह भी कहा कि हो सकता है कि पाकिस्तान किसी दिन भारत को तेल बेचे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए यह घोषणा की। पाकिस्तान के साथ अमेरिका के इस समझौते की घोषणा बुधवार को भारत पर 25% टैरिफ और रूस से तेल खरीदने पर एक अनिर्दिष्ट जुर्माने की घोषणा के ठीक बाद हुई है। 

उन्होंने लिखा, "हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम उस तेल कंपनी को चुनने की प्रक्रिया में हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जाने, हो सकता है कि वे किसी दिन भारत को तेल बेचें!"

इसी पोस्ट में, ट्रंप ने यह भी लिखा कि उन्होंने कई देशों के नेताओं से बात की है जो अमेरिका को "बेहद खुश" करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कई देश अमेरिका को टैरिफ में कमी के प्रस्ताव दे रहे हैं, जिससे, उनके अनुसार, देश का "व्यापार घाटा" काफी कम हो जाएगा। 

ट्रंप ने लिखा, "आज हम व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतों पर काम करने में बहुत व्यस्त हैं। मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, जो सभी अमेरिका को 'बेहद खुश' करना चाहते हैं। मैं आज दोपहर दक्षिण कोरियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलूँगा। दक्षिण कोरिया अभी 25% टैरिफ पर है, लेकिन उनके पास इस टैरिफ को कम करने का प्रस्ताव है। मुझे यह जानने में दिलचस्पी होगी कि वह प्रस्ताव क्या है।"

src="https://truthsocial.com/@realDonaldTrump/114943927434273211/embed" class="truthsocial-embed" width="600" allowfullscreen="allowfullscreen"

ट्रंप ने कहा कि इसी तरह, अन्य देश भी टैरिफ में कमी के प्रस्ताव दे रहे हैं। यह सब हमारे व्यापार घाटे को काफ़ी हद तक कम करने में मदद करेगा। उचित समय पर एक पूरी रिपोर्ट जारी की जाएगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। अमेरिका को फिर से महान बनाएँ!

भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के कुछ घंटों बाद, ट्रंप ने बुधवार को कहा कि बातचीत अभी भी जारी है और "इस सप्ताह के अंत तक" चीज़ें स्पष्ट हो जाएँगी।

उन्होंने भारत के 11 उभरती अर्थव्यवस्थाओं के समूह ब्रिक्स का हिस्सा होने पर भी अपनी नाराज़गी जताई, जिसे उन्होंने अमेरिका विरोधी बताया।

एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हम अभी बातचीत कर रहे हैं और यह ब्रिक्स भी है। ब्रिक्स, जो मूल रूप से अमेरिका विरोधी देशों का एक समूह है और अगर आप यकीन कर सकते हैं तो भारत इसका सदस्य है... यह डॉलर पर हमला है और हम किसी को भी डॉलर पर हमला नहीं करने देंगे। इसलिए यह आंशिक रूप से ब्रिक्स है और आंशिक रूप से व्यापार है।"

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपपाकिस्तानभारतUS
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO