कोरोना वायरस के इलाज की दवा को लेकर अपने ही डॉक्टर से भिड़े डोनाल्ड ट्रंप, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: March 21, 2020 02:30 PM2020-03-21T14:30:13+5:302020-03-21T14:30:13+5:30

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सरकार के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फॉसी के बीच झगड़े का वाक्या प्रकोप को लेकर व्हाइट हाउस प्रेस बीफिंग के दौरान राष्ट्रीय चैनल पर देखने को मिला।

Donald Trump clashed with his own doctorDr anthony fossey over treatment of corona virus | कोरोना वायरस के इलाज की दवा को लेकर अपने ही डॉक्टर से भिड़े डोनाल्ड ट्रंप, जानें पूरा मामला

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फॉसी के बीच झगड़े का यह वाक्या प्रकोप को लेकर व्हाइट हाउस प्रेस बीफिंग के दौरान राष्ट्रीय चैनल पर देखने को मिला।

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप और फॉसी के बीच अप्रमाणित दवा को लेकर विवाद हुआ वर्तमान में कोविड-19 के इलाज के लिए कोई दवा विशेष रूप से स्वीकृत नही की गई है।

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सरकार के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फॉसी के बीच असाधारण विवाद देखने को मिला जब शुक्रवार को दोनों इस विषय पर सार्वजनिक रूप से विवाद करते नजर आए कि क्या मलेरिया की दवा कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो सकती है। दोनों के बीच झगड़े का यह वाक्या प्रकोप को लेकर व्हाइट हाउस प्रेस बीफिंग के दौरान राष्ट्रीय चैनल पर देखने को मिला।

जवाबों के लिए बेताब अमेरिकियों को तथ्य बताने वाले वैज्ञानिक और सहज ज्ञान पर चलने वाले राष्ट्रपति से विरोधाभासी बयान सुनने को मिले। संवाददाताओं ने दोनों - पहले फॉसी और फिर ट्रंप से पूछा कि क्या मलेरिया की दवा हाइड्रोक्लोरोक्विन कोविड-19 को रोकने में इस्तेमाल हो सकती है।

इससे एक दिन पहले जब संवाददाता सम्मेलन में फॉसी ट्रंप के साथ नहीं थे, ट्रंप ने इस दवा की तरफ ध्यान देने को कहा था। शुक्रवार को फॉसी ने रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कहा, “नहीं। इसका जवाब न है।” फॉसी ने कहा, “आप जिस सूचना का संदर्भ दे रहे हैं वह सुनी सुनाई बात पर आधारित है।”

उन्होंने कहा, “यह नियंत्रित क्लिनिकल परीक्षण में नहीं किया गया इसलिए आप इसके बारे में निर्णायक बयान नहीं दे सकते हैं।” उन्होंने विस्तार से बताया कि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन आपात इस्तेमाल के लिए दवा उपलब्ध कराने के तरीके तलाश रही है लेकिन इस तरह से कि यह सरकारी डेटा दे कि यह सुरक्षित एवं प्रभावी है।

वर्तमान में कोविड-19 के इलाज के लिए कोई दवा विशेष रूप से स्वीकृत नही की गई है। लेकिन ट्रंप उस बात पर अड़े रहे जो उनका मन कहता है। बारी-बारी से मंच पर दोनों के पहुंचने के बाद, ट्रंप ने कहा कि वह इस धारणा से सहमत नहीं कि कोरोना वायरस बीमारी के लिए कोई जादुई दवा नहीं है।

उन्होंने फॉसी को सीधे चुनौती न देते हुए कहा, “ दवा हो भी सकती है और नहीं भी। हमें देखना होगा।” उन्होंने मलेरिया की दवा का संदर्भ देते हुए कहा,“ मैं बहुत सोच-विचार किए बिना कह रहा हूं कि मुझे यह दवा कारगर लगती है।” 

 

Web Title: Donald Trump clashed with his own doctorDr anthony fossey over treatment of corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे