लाइव न्यूज़ :

Trump Address To US Congress: "लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना है और मैं यह कर रहा हूं", अमेरिकी संसद में बोले ट्रंप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2025 11:32 IST

Trump Address To US Congress: ट्रंप ने छह जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद परिसर पर धावा बोलने वाले लगभग 1,500 दंगाइयों को माफ कर दिया है।

Open in App

Trump Address To US Congress: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित किया जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल के शुरुआती हफ्तों में किए गए कामकाज के बारे में जानकारी दी,साथ ही आगामी महीनों के लिए योजनाएं प्रस्तुत की। व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप के संबोधन का विषय ‘‘अमेरिकी सपने का नवीकरण’’ था, जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियों को सामने रखा।

साथ ही कांग्रेस से अपील की कि वह उनके आक्रामक आव्रजन अभियान को वित्तपोषित करने के लिए अधिक धन उपलब्ध कराए। ट्रंप ने कहा , ‘‘यह कुछ और नहीं बल्कि तेज और अथक कार्रवाई रही। लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना है और मैं यह कर रहा हूं।’’

इस दौरान उन्होंने आव्रजन, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा की दिशा में उठाए गए कदमों पर चर्चा की, साथ ही कहा कि अमेरिका का विश्वास और सम्मान लौटा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने शहरों और कस्बों में कानून व्यवस्था बहाल करनी होगी। हाल के वर्षों में, हमारी न्याय प्रणाली को कट्टरपंथी वामपंथी मूर्खों ने उलट दिया है।’’ ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप की एक ऐसे विधेयक के लिए पैरवी करने के लिए प्रशंसा की जिसके तहत अंतरंग तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट करना संघीय अपराध की श्रेणी में आएगा फिर चाहे वे तस्वीरें असली हों या नकली।

उन्होंने इस विधेयक को पारित करने के लिए सीनेट को धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति ने इस तरह की तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट करना "बेहद भयानक बात" करार दिया। फिर उन्होंने मज़ाक में कहा: "अगर आपको कोई आपत्ति न हो तो मैं उस विधेयक का इस्तेमाल अपने लिए भी करने जा रहा हूं।"

विभिन्न देशों से आयात होने वाले सामान पर शुल्क बढ़ाने के अपने कदमों का बचाव करते हुए ट्रंप ने कहा कि ये शुल्क अमेरिकियों को अमीर बनाने के लिए हैं। हालांकि अर्थशास्त्रियों का कहना है कि उनके कर लोगों को गरीब बनाएंगे।

ट्रंप ने कहा, ‘‘ शुल्क का उद्देश्य अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाना और अमेरिका को फिर से महान बनाना है। यह हो रहा है और यह बहुत जल्दी होगा। थोड़ी बहुत गड़बड़ी होगी, लेकिन हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। ’’ राष्ट्रपति ने कहा कि विदेशों से आयातित कृषि उत्पाद बहुत गंदे होते हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘‘जो सामान दूसरे देशों और कंपनियों से आते हैं, वे वाकई कई अलग-अलग तरीकों से बहुत खराब स्थिति में होते हैं। उनकी जांच नहीं की जाती। वे बहुत गंदे हो सकते हैं... और हमारे अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचाते हैं।"

कृषि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की अपनी योजना के बारे में अधिक विवरण देते हुए ट्रंप ने तर्क दिया कि विदेशों से आने वाले कृषि उत्पादों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ाने से घरेलू उत्पादकों को संरक्षण मिलेगा, साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि इसमें थोड़ा समय लग सकता है। ट्रंप ने अमीर प्रवासियों के लिए अपनी आव्रजन नीति पर भी बात की।

दरअसल, उन्होंने 26 फरवरी को एक योजना की घोषणा की थी जिसमें अमीर प्रवासियों के लिए "गोल्ड कार्ड" की पेशकश की गई है। उन्होंने कहा कि हम नौकरी सृजित करने वाले दुनिया भर के सबसे सफल लोगों को 50 लाख डॉलर में अमेरिकी नागरिकता लेने का मौका देंगे। राष्ट्रपति ने कहा,"यह ग्रीन कार्ड की तरह है, लेकिन बेहतर और अधिक परिष्कृत है।’’ ट्रंप ने कहा कि उन्हें अमेरिका में कर चुकाना होगा। राष्ट्रपति ने लैंगिक नीति पर भी अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा, "मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे यह सरकार की आधिकारिक नीति बन गई है कि केवल दो लिंग हैं, पुरुष और महिला।" ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी को उनके कर कटौती का विरोध करने की कीमत चुकानी पड़ेगी। राष्ट्रपति ने अफ्रीकी देश लेसोथो को लेकर कहा, ‘‘अफ्रीकी देश लेसोथो में एलजीबीटीक्यू+ को बढ़ावा देने के लिए 80 लाख डॉलर दिए गए, जिसके बारे में किसी ने कभी सुना ही नहीं।’’

विदेशी सहायता रोकने के ट्रंप के कदम से दक्षिणी अफ्रीका के गरीब देश लेसोथो में एचआईवी से लड़ने वाले कार्यक्रम पर काफी प्रभाव पड़ा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन सहित अन्य देशों द्वारा उच्च शुल्क लगाए जाने की भी आलोचना की और इसे ‘‘बेहद अनुचित’’ करार दिया। ट्रंप ने साथ ही घोषणा की कि अगले महीने से जवाबी शुल्क लगाए जाएंगे।

राष्ट्रपति ने जवाबी शुल्क को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि ये दो अप्रैल से लगाए जाएंगे। वह अन्य देशों से आयात पर वही शुल्क लगाना चाहते हैं, जो वे देश अमेरिका से होने वाले निर्यात पर लगाते हैं। ट्रंप के संबोधन के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने छह जनवरी 2021 को हुई हिंसा के आरोपियों को क्षमा करने के ट्रंप के फैसले पर आपत्ति जताई।

जब ट्रंप देशभर में आपराधिक घटनाओं से निपटने की अपनी योजना के बारे में बता रहे थे तब प्रतिनिधिसभा की सदस्य वेरोनिका एस्कोबार ने सबसे पहले "छह जनवरी" कहना शुरू कर दिया। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के कम से कम दर्जनभर सदस्यों ने भी उनका साथ दिया और वे भी जोर-जोर से यह बोलने लगे। ट्रंप ने छह जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद परिसर पर धावा बोलने वाले लगभग 1,500 दंगाइयों को माफ कर दिया है।

ट्रंप के संबोधन की शुरुआत में डेमोक्रेटिक पार्टी ने लगातार व्यवधान डाला। टेक्सास से प्रतिनिधिसभा में सदस्य ए. ग्रीन ने खड़े होकर चिल्ला कर कहा कि ट्रंप दिशाहीन हैं। लगातार व्यवधान डाले जाने के बाद हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने हस्तक्षेप किया और सदन में शिष्टाचार बहाल करने का आग्रह किया। बाद में उन्होंने ग्रीन को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपUSTrumpWhite House
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

विश्वCalifornia: स्टॉकटन में भीषण गोलीबारी, 4 लोगों की मौत; 10 घायल

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे