वॉशिंगटन, 30 अप्रैल (एपी) अमेरिका में फाइजर या मॉडर्ना की एक खुराक लेने वाले करीब आठ फीसदी लोग दूसरी खुराक लेने के लिए नहीं आए। यह जानकारी देश के संक्रामक बीमारी के शीर्ष विशेषज्ञ डॉ. एंटनी फाउसी ने दी।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने दो खुराक में से एक खुराक टीका लगवा लिया है उनके लिए कोर्स पूरा करना जरूरी है ताकि वायरस से उनकी अधिकतम रक्षा हो सके।
व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कई वैज्ञानिक अध्ययनों का हवाला दिया जिसमें बताया गया कि दूसरी खुराक लेने से काफी फायदा दिखता है। इसमें संक्रमण का खतरा कम होगना और वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होना शामिल है।
डॉ. फाउसी ने कहा, ‘‘टीका लगवाइए और अगर एक खुराक आपने ले ली है तो सुनिश्चित करिए कि दूसरी खुराक भी लगवा लें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।