लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान का पर्दाफाशः कोई छोटा-मोटा घर नहीं, कराची में तीन जगहों पर हैं दाऊद इब्राहिम के आलीशान बंगले

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: August 21, 2018 15:03 IST

दाऊद इब्राहिम ने हाल ही में कहा कि अगर उसे आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा तो वह भारत लौटने के लिए तैयार है।

Open in App

कराची, 21 अगस्तः पाकिस्तान का पर्दाफाशः यूनाइटेड किंगडम की सरकार ने एक लिस्ट जारी की है। इससे पाकिस्तान का पर्दाफाश होता है। लिस्ट में डी कंपनी के बॉस दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में तीन अलग-अलग जगहों पर बंगले होने की जानकारी दी गई है। लिस्ट के मुताबिक ये तीनों संपत्ति पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण शहर कराची में हैं।

लिस्ट में तीनों बंगलों की जानकारी इस प्रकार अंकित है- 

1. मकान नं. 37, 30वीं गली, डिफेंस, हाउसिंग अथॉरिटी, कराची।2. कराची के नूराबाद के हिली एरिया में पैलेटियल बंगला3. व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफ्टन, कराची। 

गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन की जन्मस्‍थली महाराष्ट्र के रत्नगिरी के खेर में है। उसके पास भारत की नागरिकता है। उसके पास भारतीय सरकार की ओर से जारी किया पासपोर्ट भी है। उसके पिता का नाम शेख इब्राहिम अली कास्कर है। उसकी मां का अमीना बाई है। पत्नी का नाम महजबीन खान है। उसको लोग अंडरवर्ल्ड डॉन, हिजरात और मुच्छड़ के नाम से भी जानते हैं।

रिपब्लिक टीवी का दावा है कि उसके पास दाऊद इंब्राहिम के पाकिस्तानी घरों के विजुअल्स भी मौजूद हैं। इस मीडिया हाउस के मुताबिक फिलहाल दाऊद पाकिसतान के डी-13, क्लिफ्टन ब्लॉक 4, कराची में रहता है। वहां कई स्तर की सुरक्षा भी लगाई गई है।

लेकिन पाकिस्तान हमेशा से यह कहता रहा है कि उसके पास दाऊद नहीं है। ऐसा पहली बार है जब विदेशी सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि दाऊद के घर पाकिस्तान में मौजूद हैं। हालांकि यूके की सरकार ने ऐसा नहीं कहा कि उन बंगलों में दाऊद रहता भी है। लेकिन पाकिस्तान दाऊद की संपत्ति अपने होने से भी इंकार करता रहा है।

ऐसे में इस लिस्ट के सार्वजनिक होने के बाद से पाकिस्तान का पर्दाफाश हो चुका है। अब पाकिस्तान की नई-नवेली सरकार पर भारतीय सरकार दाऊद को लौटाने के लिए दवाब बना सकती है। हालांकि हाल ही में दाऊद ने यहकर चौंका दिया था कि वह भारत आने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि भारतीय सरकार भी इसके लिए कई दिनों प्रयास कर रही है। अगर 2019 से पहले दाऊद भारत आ जाता है तो यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए बड़ी उपलब्धि बन जाएगी। लेकिन दाऊद का कहना है कि वह भारत तभी आएगा, जब उसे ऑर्थर रोड जेल में रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दाऊद लंबे समय तक मुंबई पर राज करता रहा है। आर्थर रोड में अभी भी उसके कई जान-पहचान के लोग जेल में बंद है। उसके आर्थर रोड जेल में रहने पर दोबारा बवाल बढ़ने के खतरे हैं।

टॅग्स :दाऊद इब्राहिमपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?