काबुल से चेक की उड़ान कर्मियों एवं अफगान नागरिकों को लेकर रवाना हुई

By भाषा | Updated: August 16, 2021 12:47 IST2021-08-16T12:47:10+5:302021-08-16T12:47:10+5:30

Czech flight from Kabul took off with personnel and Afghan citizens | काबुल से चेक की उड़ान कर्मियों एवं अफगान नागरिकों को लेकर रवाना हुई

काबुल से चेक की उड़ान कर्मियों एवं अफगान नागरिकों को लेकर रवाना हुई

काबुल, 16 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान से चेक देश की पहली उड़ान अपने कर्मियों एवं अफगान नागरिकों को लेकर काबुल अंततराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई और प्राग में उतरी।

प्रधानमंत्री आंद्रेज बबिज़ ने कहा कि सोमवार को पहुंची उड़ान में 46 लोग सवार थे। इनमें चेक के नागरिक, चेक दूतावास में अफगान कर्मी और अफगान अनुवादक जिन्होंने नाटो मिशन के दौरान चेक सशस्त्र बलों की मदद की थी और उनके परिवार शामिल थे।

प्रधानमंत्री ने तत्काल अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। यह भी स्पष्ट नहीं है कि ऐसी कितनी उड़ानों को और सेवा में लगाया जाएगा।

चेक के गृह मंत्री जैन हमाचेक ने ट्वीट किया कि काबुल हवाई अड्डे पर खराब होते हालात के बीच चेक की उड़ान का रवाना होना एक ‘चमत्कार’ था।

स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि काबुल हवाई अड्डे पर हजारों लोग मुल्क को छोड़ने के लिए जमा हो गए हैं। इससे पहले एक संयुक्त बयान में अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन एवं विदेश विभाग ने कहा था कि हवाई अड्डे पर अमेरिकी सेना हवाई यातायात को नियंत्रित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Czech flight from Kabul took off with personnel and Afghan citizens

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे