कोविड-19 कभी खत्म नहीं होगा, अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा- महामारी के 5 चरण होते हैं, अभी हम पहले चरण में हैं

By अनिल शर्मा | Published: January 19, 2022 11:58 AM2022-01-19T11:58:06+5:302022-01-19T12:02:09+5:30

विश्व आर्थिक मंच के ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में एक सत्र को संबोधित करते हुए शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ फाउची ने कहा कि कोविड-19 महामारी खत्म होने से बहुत दूर है और ओमीक्रॉन अंतिम संस्करण नहीं होगा।

covid-19 will never end american expert anthony S fauci said there are 5 phases of the epidemic now we are in the first phase | कोविड-19 कभी खत्म नहीं होगा, अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा- महामारी के 5 चरण होते हैं, अभी हम पहले चरण में हैं

कोविड-19 कभी खत्म नहीं होगा, अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा- महामारी के 5 चरण होते हैं, अभी हम पहले चरण में हैं

Highlightsशीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने कहा कि हम महामारी के पहले चरण में एंथनी फाउची ने महामारी के 5 चरण बताएउन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 कभी खत्म नहीं होगा

दावोसः विश्व आर्थिक मंच के ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन के पहले दिन COVID-19 पर एक सत्र में बोलते हुए शीर्ष अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ  डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि यह अभी तक नहीं कहा जा सकता है कि एक स्थानिक चरण चल रहा है या नहीं। 

सम्मेलन में डॉ. एंथनी फाउची ने कहा है कि महामारी के 5 चरण होते हैं और दुनिया अब भी पहले चरण में है। शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा कि पहले चरण में पूरी दुनिया वास्तव में बहुत नकारात्मक रूप से प्रभावित होती है, इसके बाद मामलों में गिरावट, नियंत्रण, उन्मूलन और खात्मा होता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 खत्म नहीं होगा।

फाउची ने सत्र को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कोविड-19 महामारी खत्म होने से बहुत दूर है और ओमीक्रॉन अंतिम संस्करण नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बहुत कुछ घातक वायरस के अगले म्यूटेंट की संप्रेषण क्षमता और गंभीरता पर निर्भर करेगा।अमेरिकी इम्यूनोलॉजिस्ट डॉ एंथनी एस फाउची ने भी कहा कि ओमीक्रॉन अत्यधिक पारगम्य है, लेकिन जाहिर तौर पर बहुत रोगजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा ही रहेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आगे इसके कौन से नए रूप सामने आएंगे।

डॉ फाउची संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार हैं और COVID-19 महामारी के खिलाफ दुनिया की लड़ाई में सबसे प्रमुख चेहरों में से एक हैं। वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज (एनआईएआईडी) के निदेशक हैं और वैश्विक एड्स मुद्दों पर व्हाइट हाउस और स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के प्रमुख सलाहकारों में से एक के रूप में कार्य करते हैं। इसके साथ ही  चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों को बढ़ाने की पहल पर काम करते हैं। .

Web Title: covid-19 will never end american expert anthony S fauci said there are 5 phases of the epidemic now we are in the first phase

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे