लाइव न्यूज़ :

ओमिक्रोन वेरिएंट से डरा इजराइल अब अमेरिका पर भी लगाया यात्रा बैन, कहा देश में कोरोना की 5वीं लहर, नागरिक जल्द कराए वैक्सिनेशन

By आजाद खान | Updated: December 20, 2021 09:27 IST

इजरायल के नफ्ताली बेनेट की सरकार ने विश्व के कई देशों के साथ अमेरिका को भी रेड लिस्ट में डाल दिया जहां अब उनके नागिरक की यात्रा पर रोक लग गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को तेजी से फैलते देख इजराइल ने देश में सख्तियों को और बढ़ाया है।इजरायल के प्रधानमंत्री ने देशवासियों से जल्द वैक्सिन लेने की अपील की है।कई देशों के साथ इजराइल ने अमेरिका पर भी यात्रा को बैन कर दिया है।

विश्व: ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी देश जरुरी कदम उठा रहे हैं, ऐसे में इजराइल ने भी सख्ती देखाते हुए लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिनेशन कराने और घर से काम करने की सलाह दी है। यही नहीं इजराइल ने कई ऐसे नए देशों की यात्रा पर भी रोक लगाया है जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने देश में फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति न हो इसलिए उनकी सरकार पहले से ही सख्ती बरत रही है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील कर पाबंदियों पर अमल करने और कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से बचने की सलाह भी दी। बता दें कि इजरायल के नागरिक और निवासी जो पहले से ही विदेश में हैं उन्हें घर वापस लौटने के बाद एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है। 

क्या कहा प्रधानमंत्री ने कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट पर

प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक कैबिनेट बैठक के बाद आम जनता को मीडिया के माध्यम से संबोधन किया और कोरोना के इस ओमिक्रोन वेरिएंट से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन को तेजी से बढ़ते देख इन पाबंदियों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। देश में फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति न हो इसलिए विदेश यात्रा पर भी रोक लगाया जा रहा है। यही कारण है कि हाल में कई नए देशों को रेड लिस्ट में शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे देशवासियों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगें और यही कारण है कि इस वेरिएंट के केस सामने आने के बाद उनकी सरकार ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाली सभी प्लाइट्स को तुरंत बैन किया था।  

रेड लिस्ट में अब अमेरिका भी शामिल

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर अपने लेटेस्ट अपडेट में अमेरिका की यात्रा पर बैन लगा दिया है। इससे पहले इजराइल अपने नागिरकों के फ्रांस, आयरलैंड, नॉर्वे, स्पेन, फिनलैंड, ब्रिटेन, डेनमार्क, स्वीडन और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर रोक लगा चुका है। बता दें कि इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब कनाडा, बेल्जियम, इटली, जर्मनी, हंगरी, मोरक्को, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड और तुर्की पर भी बैन कर इन्हें रेड लिस्ट में भी शामिल करने की बात कह रहा है। वहीं प्रधानमंत्री ने देशवासियों से जल्द से जल्द वैक्सिन लेने की बात कही है। वहां की सरकार ने इस ओमिक्रोन वेरिएंट को देखते हुए देश में कोरोना के पांचवे लहर की आने की बात कही है। 

टॅग्स :इजराइलओमीक्रोन (B.1.1.529)Coronaकोरोना वायरसUSA
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

क्राइम अलर्टAnmol Bishnoi News Updates: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से अब तक 26 अरेस्ट, अप्रैल 2024 में सलमान खान आवास पर गोलीबारी और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्व अधिक खबरें

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...