अमेरिका में मतगणना शुरू, बाइडेन को शुरुआती बढ़त

By भाषा | Updated: November 4, 2020 08:32 IST2020-11-04T08:32:52+5:302020-11-04T08:32:52+5:30

Counting begins in America, Biden's early lead | अमेरिका में मतगणना शुरू, बाइडेन को शुरुआती बढ़त

अमेरिका में मतगणना शुरू, बाइडेन को शुरुआती बढ़त

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, चार नवंबर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार रात मतगणना शुरू हो गयी और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं।

वेस्ट कोस्ट में कई राज्यों में मतदान अभी समाप्त नहीं हुआ है। वहीं देश के कुछ अन्य हिस्सों के राज्यों में मतगणना देर शाम मतदान समाप्त होने के बाद शुरू हुई है।

व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप में से जो भी पहुंचेगा, उसे 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ में से कम से कम 270 में जीत दर्ज करनी होगी।

शुरुआती रुझान में बाइडेन 85 और ट्रंप 61 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ जीत चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार बाइडेन की जीत की अपार संभावनाएं हैं जबकि ट्रंप की संभावनाएं कम हैं।

दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए मशक्कत कर रहे ट्रंप ने एक ट्वीट में परिणाम को लेकर विश्वास जताते हुए लिखा, ‘‘हम पूरे देश में वास्तव में कुछ अच्छा देख रहे हैं। शुक्रिया।’’

वह व्हाइट हाउस से परिणामों पर नजर रख रहे हैं। इसके लिए व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने करीब 250 चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया है।

विशेषज्ञों के अनुसार नॉर्थ कैरोलाइना, ओहायो और पेनसिल्वेनिया की भूमिका नतीजों में अहम हो सकती है। ट्रंप को इन तीनों राज्यों में जीत दर्ज करनी होगी, वहीं बाइडेन इनमें से किसी भी एक राज्य में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति पद पर पहुंच सकते हैं।

Web Title: Counting begins in America, Biden's early lead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे