Coronavirus Update: दुनियाभर में 22.5 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, डेढ़ लाख से अधिक मौत

By भाषा | Published: April 18, 2020 06:44 PM2020-04-18T18:44:59+5:302020-04-18T18:44:59+5:30

महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप में संक्रमण के 11,15,555 मामले सामने आये हैं और 97,985 मौतें हुई हैं।

Coronavirus Update: More than 22.5 lakh people infected with corona virus worldwide, more than 1.5 lakh deaths | Coronavirus Update: दुनियाभर में 22.5 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, डेढ़ लाख से अधिक मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में यह वायरस सबसे तेज गति से फैल रहा है, जहां संक्रमण के अब तक 7,06,779 मामले सामने आये हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनियाभर में कुल 1,54,188 मौतें हुई हैं।

पेरिस:  दुनियाभर में 22.5 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से करीब आधी संख्या यूरोप में हैं। आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। 22,51,695 मामलों में कुल 1,54,188 मौतें हुई हैं।

महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप में संक्रमण के 11,15,555 मामले सामने आये हैं और 97,985 मौतें हुई हैं। अमेरिका में यह वायरस सबसे तेज गति से फैल रहा है, जहाँ संक्रमण के अब तक 7,06,779 मामले सामने आये हैं जिनमें से 37,079 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय प्राधिकरणों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा एकत्र किए गए आंकड़े में बताई गई संक्रमण की संख्या की तुलना में वास्तविक संख्या कहीं अधिक हो सकती है। कई देश केवल गंभीर मामले की ही जांच कर रहे हैं।  

Web Title: Coronavirus Update: More than 22.5 lakh people infected with corona virus worldwide, more than 1.5 lakh deaths

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे