अमेरिका के श्मशानों में शवों को दफनाने की जगह नहीं, फिर बढ़ रहा कोविड-19 का प्रकोप

By अनुराग आनंद | Updated: January 4, 2021 08:10 IST2021-01-04T08:05:49+5:302021-01-04T08:10:56+5:30

मेल्डोनाडो ने बताया कि कॉन्टीनेंटल फ्यूनरल होम्स में प्रतिदिन औसतन 30 शव लाए जा रहे हैं जो सामान्य से छह गुना अधिक है. अमेरिका के लगभग हर श्मशानों में लगभग यही स्थिति है.

coronavirus: No burial space in america crematorium, again rising Covid-19 cases | अमेरिका के श्मशानों में शवों को दफनाने की जगह नहीं, फिर बढ़ रहा कोविड-19 का प्रकोप

अमेरिका में कोरोना की वजह से हालत भयावह (फाइल फोटो)

Highlightsजॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 के कारण 3,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है।एक अमेरिकी श्मशान घाट कर्मी ने बताया कि हमें परिवारों को कहना पड़ रहा है कि हम उनके परिजन को यहां नहीं ले पाएंगे.

लॉस एंजिल्स: अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वायरस का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि अंत्येष्टि स्थलों में शवों के लिए जगह तक नहीं बची है. दक्षिण कैलिफोर्निया में अंत्येष्टि स्थलों के एक संगठन की ओर से कहा गया है कि उन्हें शोक संतप्त परिवारों को लौटाना पड़ रहा है, क्योंकि यहां शवों के ढेर लग रहे हैं तथा अब और शवों के लिए जगह नहीं बची है.

लॉस एंजिल्स में कॉन्टीनेंटल फ्यूनरल होम्स की माग्दा मेल्डोनाडो ने कहा, ''इस क्षेत्र में मैं बीते 40 साल से काम कर रही हूं और मैंने इससे पहले कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ भी हो सकता है. हमें परिवारों को कहना पड़ रहा है कि हम उनके परिजन को यहां नहीं ले पाएंगे.

अमेरिका में कोविड-19 के कारण 3,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है-

''जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 के कारण 3,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि देश में दो करोड़ से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हैं. मेल्डोनाडो ने बताया कि कॉन्टीनेंटल फ्यूनरल होम्स में प्रतिदिन औसतन 30 शव लाए जा रहे हैं जो सामान्य से छह गुना अधिक है.

अधिकतर अंत्येष्टि स्थलों में यही स्थिति है. कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स काउंटी में अब तक दस हजार संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इस तरह से अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में स्थिति बेहद भयावह बनी हुई है।

पिछले सप्ताह ही अमेरिका में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 3,900 से ज्यादा मौतें हुई-

जॉन्स हॉपिकन्स यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में पिछले सप्ताह सिर्फ बुधवार को एक दिन में कोविड-19 से 3,900 से ज्यादा मौतें रिकार्ड की गई हैं। वहां यह अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा हुई मौतों का आंकड़ा है। यूनिवर्सिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकी समयानुसार रात साढ़े आठ बजे तक कुल 3,927 लोगों की मौत हो चुकी थी। अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है।

(लोकमत हिंदी समाचार ब्यूरो एजेंसी)

Web Title: coronavirus: No burial space in america crematorium, again rising Covid-19 cases

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे