Coronavirus Global: पाकिस्तान में 2255 लोग मरे, कुल केस 113,702, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-कोविड-19 को गंभीरता से लें, राष्ट्रीय कानून बनाएं

By भाषा | Published: June 10, 2020 03:39 PM2020-06-10T15:39:54+5:302020-06-10T15:39:54+5:30

पाकिस्तान में भी कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहा है। पाक के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जल्द से जल्द इस पर राष्ट्रीय कानून बनाएं। देश भर में 113,702 केस हो गया है।

Coronavirus lockdown Global 2255 people died Pakistan, total case 113,702, Supreme Court take covid-19 seriously national law | Coronavirus Global: पाकिस्तान में 2255 लोग मरे, कुल केस 113,702, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-कोविड-19 को गंभीरता से लें, राष्ट्रीय कानून बनाएं

गिलगित-बाल्टिस्तान में 974 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 444 मामले सामने आए। (file photo)

Highlightsमरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,255 हो गई और बीते 24 घंटों में 5,387 नए मरीज सामने आए। मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अभी तक इस बीमारी से कुल 36,308 मरीज स्वस्थ हुए हैं। दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की नीति का पालन करने के विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। 

इस्लामाबादः पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 500 से ज्यादा मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए ‘‘रुक-रुककर लॉकडाउन’’ लगाने का सरकार से अनुरोध किया था।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार इस अवधि के दौरान कोविड-19 के 83 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,255 हो गई और बीते 24 घंटों में 5,387 नए मरीज सामने आए। मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अभी तक इस बीमारी से कुल 36,308 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

संक्रमितों के कुल 113,702 मामलों में से पंजाब में 43,460, सिंध में 41,303, खैबर-पख्तूनख्वा में 14,527, बलूचिस्तान में 7,031, इस्लामाबाद में 5,963, गिलगित-बाल्टिस्तान में 974 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 444 मामले सामने आए। यह विषाणु तेजी से फैल रहा है लेकिन सरकार ने वैकल्पिक आधार पर दो हफ्ते की रियायत देने के बाद दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की नीति का पालन करने के विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। 

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने सरकार से कहा- कोविड-19 को गंभीरता से लें, राष्ट्रीय कानून बनाएं

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने सरकार को कोविड-19 से उत्पन्न हालात को गंभीरता से लेने और इस महामारी की रोकथाम के लिये राष्ट्रीय कानून बनाने का निर्देश दिया है। उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अदालत ने यह हिदायत दी है।

प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर स्वत: संज्ञान लेने वाली पीठ की अगुवाई करते हुए कहा, ''दो न्यायाधीशों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हम अदालत में भी इस महामारी की आंच को महसूस कर रहे हैं। '' अहमद ने कहा, "हम पूरे देश में लागू होने वाला राष्ट्रीय स्तर का कानून बनाने पर जोर दे रहे हैं, इसके बावजूद कोई कानून नहीं बनाया जा रहा।'' उन्होंने कहा कि संघीय सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय स्तर का कानून बनाना चाहिए।

समाचार पत्र 'डॉन' की खबर के अनुसार अदालत ने कहा कि कोविड-19 राष्ट्रीय स्तर की समस्या है और उससे राष्ट्रीय स्तर पर ही निपटना चाहिये। पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब को भी संक्रमित पाया गया है। मरियम की मां और पीएमएल-एन की सांसद ताहिरा औरंगजेब को भी संक्रमित पाया गया है। मां और बेटी दोनों ने खुद को सबसे अलग कर लिया है और पृथकवास में चली गई हैं।

Web Title: Coronavirus lockdown Global 2255 people died Pakistan, total case 113,702, Supreme Court take covid-19 seriously national law

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे