बीजिंग/ इस्लामाबादःचीन के सुदूर पश्चिमी हिस्से में कोविड-19 महामारी का प्रकोप फिर शुरू हो गया है और संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि शिनजियांग क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले यह संख्या एक थी। चीन में मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के बाद उरुमकी शहर में संक्रमण का नया दौर शुरू हो गया।
इससे पहले बीजिंग में 330 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। चीन की मीडिया के अनुसार उरुमकी शहर में अधिकारियों ने सबवे, बसों और टैक्सियों की संख्या घटा दी है साथ ही कुछ रिहायशी इलाकों को बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों के शहर छोड़ कर जाने पर पाबंदी लगाई गई है। गौरतलब है कि चीन पर मुस्लिम बहुल शिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप हैं।
चीन ने कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद शिनजियांग में चिकित्सा टीम को भेजा
चीन ने कोरोना वायरस के 40 नये मामले सामने आने के बाद शिनजियांग की प्रांतीय राजधानी उरुमकी में चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम को भेजा है। सरकारी मीडिया खबरों में शनिवार को यहां यह जानकारी दी गई है। शिनजियांग में यह महामारी का दूसरा दौर है।
चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के अनुसार पिछले चार दिन में उरुमकी में कोविड-19 के 17 मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 23 एसिंप्टोमेटिक मामले हैं। एसिंप्टोमेटिक मामले वे होते हैं जिनमें संक्रमितों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण नहीं दिखाई देते हैं।
खबर के अनुसार कोरोना वायरस का यह नया दौर समूह के एकत्र होने से संबंधित है और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को नहीं घबराने की सलाह दी है क्योंकि सभी मामलों में हल्के लक्षण है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एचएचसी) ने शनिवार को मेडिकल विशेषज्ञ टीम को महामारी की जांच करने के लिए भेजा है। चीन के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी फेंग ज़िजिआन ने कहा कि शिनजियांग में वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि की जांच की जा रही है।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,918 नए मामले सामने आए
पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,918 मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,61,917 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। संक्रमण के कुल मामलों में से 1,98,509 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस महामारी से 5,522 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि अभी देश में 57,886 मरीजों का उपचार चल रहा है। मंत्रालय के अनुसार सिंध में संक्रमण के 1,11,238 मामले, पंजाब में 89,465, खैबर पख्तूनख्वा में 31,669, इस्लामाबाद में 14,504, बलूचिस्तान में 11,405, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,840 और गिलगित बल्तिस्तान में 1,796 मामले सामने आ चुके हैं।
मंत्रालय ने कहा कि प्राधिकारियों ने पिछले चौबीस घंटे में 23,011 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की और अब तक कुल 16,99,101 नमूनों की जांच की जा चुकी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है। उन्होंने लोगों से ईद-उल-जुहा के अवसर पर मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया।