Coronavirus: ब्रिटेन ने रोजाना एक लाख कोविड-19 जांच का लक्ष्य किया हासिल, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 27,510

By भाषा | Published: May 2, 2020 05:39 AM2020-05-02T05:39:10+5:302020-05-02T05:39:10+5:30

ब्रिटेन ने अप्रैल के अंत तक के लिये निर्धारित रोजाना एक लाख कोरोना वायरस परीक्षण करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है...

Coronavirus: Britain achieves target of 1 lakh covid-19 probes daily, death toll rises to 27510 | Coronavirus: ब्रिटेन ने रोजाना एक लाख कोविड-19 जांच का लक्ष्य किया हासिल, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 27,510

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटेन ने अप्रैल के अंत तक के लिये निर्धारित रोजाना एक लाख कोरोना वायरस परीक्षण करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है और देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने शुक्रवार को घोषणा की कि बृहस्पतिवार को देश में कुल 1,22,347 लोगों की जांच की गई।डाउनिंग स्ट्रीट में दैनिक ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ मंत्री ने इस जांच लक्ष्य को हासिल करने के लिये समन्वित सामूहिक प्रयास की सराहना की और कहा कि इस महामारी से 739 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 27,510 हो गई है।

ब्रिटेन ने अप्रैल के अंत तक के लिये निर्धारित रोजाना एक लाख कोरोना वायरस परीक्षण करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है और देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने शुक्रवार को घोषणा की कि बृहस्पतिवार को देश में कुल 1,22,347 लोगों की जांच की गई।

डाउनिंग स्ट्रीट में दैनिक ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ मंत्री ने इस जांच लक्ष्य को हासिल करने के लिये समन्वित सामूहिक प्रयास की सराहना की और कहा कि इस महामारी से 739 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 27,510 हो गई है।

हैनकॉक ने कहा, “पिछले महीने के शुरू में मैंने एक लक्ष्य रखा था कि जिस किसी को भी जांच की जरूरत हो उसकी जांच होनी चाहिए। यानी कि एक राष्ट्र के तौर पर हमें महीने के अंत तक प्रतिदिन एक लाख जांच के लक्ष्य को हासिल करना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “मैं जानता था कि यह साहसी लक्ष्य है और हमें साहसी लक्ष्य ही चाहिए था क्योंकि जांच महत्वपूर्ण है। मैं यह घोषणा कर सकता हूं कि हमने लक्ष्य हासिल कर लिया है। ब्रिटिश जांच क्षमता में अभूतपूर्व विस्तार एक अतुल्य उपलब्धि है।”

Web Title: Coronavirus: Britain achieves target of 1 lakh covid-19 probes daily, death toll rises to 27510

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे