Coronavirus: न्यूयॉर्क में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 779 लोगों की मौत, गर्वनर ने कहा- बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

By भाषा | Published: April 9, 2020 06:39 AM2020-04-09T06:39:39+5:302020-04-09T06:42:08+5:30

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने कोरोना वायरस पर नियमित ब्रीफिंग में कहा, ''दुखद समाचार केवल दुखद ही नहीं है। दुखद समाचार असल में भयानक है। मरने वालों की संख्या एक दिन में अब तक सबसे अधिक है। यह संख्या 779 तक पहुंच गयी है। आप मरने वालों की संख्या देखेंगे तो यह धीरे धीरे बढ़ रही है और यह नयी उंचाई तक पहुंच गयी है।''

Coronavirus: 779 people died in one day in New York, Governor says death toll may increase | Coronavirus: न्यूयॉर्क में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 779 लोगों की मौत, गर्वनर ने कहा- बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गयी। एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने इसकी जानकारी दी। कुओमो ने आगाह किया है कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ सकती है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गयी। एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने इसकी जानकारी दी।

कुओमो ने आगाह किया है कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ सकती है।

कोरोना वायरस पर नियमित ब्रीफिंग में उन्होंने बुधवार को कहा, ''दुखद समाचार केवल दुखद ही नहीं है। दुखद समाचार असल में भयानक है। मरने वालों की संख्या एक दिन में अब तक सबसे अधिक है। यह संख्या 779 तक पहुंच गयी है। आप मरने वालों की संख्या देखेंगे तो यह धीरे धीरे बढ़ रही है और यह नयी उंचाई तक पहुंच गयी है।''

मंगलवार को न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से 731 लोगों की मौत हो गयी थी जो उस दिन तक सर्वाधिक थी। कुओमो ने कहा कि 9-11 के आतंकवादी हमले में 2753 लोग मारे गये थे जबकि कोरोना वायरस के कारण न्यूयॉर्क में 6268 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Web Title: Coronavirus: 779 people died in one day in New York, Governor says death toll may increase

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे