गोमाः पूर्वी कांगो में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध विद्रोही समूह ने रात में हमला कर कम से कम 60 लोगों की हत्या कर दी। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तरी किवु के एनटोयो में कब्रिस्तान पर शव को दफनाने के दौरान कुछ लोग एकत्र हुए थे और तब ही एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (एडीएफ) ने कथित तौर पर हमला कर दिया गया।
एनटोयो यहां लुबेरो क्षेत्र में स्थित है और यहां के स्थानीय प्रशासक कर्नल एलेन किवेवा ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘एडीएफ के हमले में लगभग 60 लोगों की मौत हुई है, लेकिन अंतिम संख्या आज शाम को बताई जाएगी, क्योंकि क्षेत्र ने उन लोगों की गिनती शुरू करने के लिए कर्मियों की तैनाती की है, जिनका सिर कलम कर दिया गया है।’’
शव दफनाते समय मौजूद जीवित बची एक महिला ने कहा, ‘‘वे लगभग 10 लोग थे। मैंने छुरे देखे। उन्होंने लोगों को एक जगह इकट्ठा होने को कहा और उन्हें काटना शुरू कर दिया। मैंने लोगों की चीखें सुनीं और मैं बेहोश हो गई।’’ उसने बदले की कार्रवाई के डर से नाम प्रकाशित नहीं करने का अनुरोध किया। मैंने लोगों की चीखें सुनीं और मैं बेहोश हो गया।
दफ़नाने के समय मौजूद एक जीवित व्यक्ति ने एपी को बताया कि इस हादसे का बयान नहीं कर सकता। लुबेरो क्षेत्र के स्थानीय प्रशासक कर्नल एलेन कीवेवा ने कहा कि अभी-अभी सिर काटे गए लोगों की संख्या गिनने के लिए अधिकारी को तैनात किया है।