चीन ने तीन नए दूरसंवेदी उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया

By भाषा | Updated: November 6, 2021 11:27 IST2021-11-06T11:27:26+5:302021-11-06T11:27:26+5:30

China successfully launches three new remote sensing satellites | चीन ने तीन नए दूरसंवेदी उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया

चीन ने तीन नए दूरसंवेदी उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, छह नवंबर चीन ने देश के दक्षिणपश्चिमी सिचुआन प्रांत के शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से तीन नए दूरसंवेदी उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया। आधिकारिक मीडिया ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी खबर में बताया कि उपग्रह ‘याओगान-35 श्रेणी’ के हैं और इन्हें ‘लॉन्ग मार्च-2डी’ कैरियर रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया और ये निर्धारित कक्षाओं में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गए। यह ‘लॉन्ग मार्च श्रेणी के कैरियर रॉकेट का 396वां अभियान था।

इससे पहले मार्च 2019में चीन के ‘लॉन्ग मार्च-3बी रॉकेट’ ने नए दूरसंचार उपग्रह को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कराकर अपना 300वां प्रक्षेपण पूरा किया था। ‘लॉन्ग मार्च’ श्रेणी के कैरियर रॉकेट का निर्माण ‘चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन’ ने किया है और इसके जरिए देश के करीब 96.4 प्रतिशत प्रक्षेपण किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China successfully launches three new remote sensing satellites

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे