चीन, रूस, ईरान, और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद चार बड़े खतरे हैं: रिचर्ड मूर

By भाषा | Updated: November 30, 2021 19:38 IST2021-11-30T19:38:14+5:302021-11-30T19:38:14+5:30

China, Russia, Iran, and international terrorism are the four big threats: Richard Moore | चीन, रूस, ईरान, और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद चार बड़े खतरे हैं: रिचर्ड मूर

चीन, रूस, ईरान, और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद चार बड़े खतरे हैं: रिचर्ड मूर

लंदन, 30 नवंबर ब्रिटेन के खुफिया प्रमुख ने मंगलवार को एक दुर्लभ सार्वजनिक भाषण में कहा कि चीन, रूस, ईरान और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद नाटकीय बदलाव के इस दौर में ‘बड़े चार’ सुरक्षा खतरे हैं।

ब्रिटिश विदेशी खुफिया सेवा एमआई6 के प्रमुख रिचर्ड मूर ने कहा कि चीन जैसे देश संप्रभुता और लोकतंत्र को खत्म करने के लिए ‘‘कर्ज के जाल, डेटा खुलासे’’ का उपयोग कर रहे हैं।

पिछले साल कार्यभार संभालने के बाद से अपने पहले सार्वजनिक भाषण में खुफिया प्रमुख ने कहा कि यह खतरों की बदलती प्रकृति है जिसके लिए अधिक खुलेपन की आवश्यकता है, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'डिजिटल युग में मानव खुफिया' विषय पर दुर्लभ संबोधन के लिए प्रेरित किया।

मूर ने लंदन स्थित इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक स्ट्डीज (आईआईएसएस) में अपने संबोधन में कहा कि रूस, चीन और ईरान लंबे समय से तीन बड़े खतरे रहे हैं तथा चौथा बड़ा खतरा अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद है।

उन्होंने अपने भाषण में रूस, ईरान और चीन से विभिन्न तरह के खतरे की प्रकृति का उल्लेख किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China, Russia, Iran, and international terrorism are the four big threats: Richard Moore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे