चीन ने फिलीपीन के समुद्री क्षेत्र में 200 नौकाओं की घुसपैठ कराने से किया इनकार

By भाषा | Updated: March 22, 2021 20:11 IST2021-03-22T20:11:49+5:302021-03-22T20:11:49+5:30

China refuses to infiltrate 200 boats in Philippine maritime zone | चीन ने फिलीपीन के समुद्री क्षेत्र में 200 नौकाओं की घुसपैठ कराने से किया इनकार

चीन ने फिलीपीन के समुद्री क्षेत्र में 200 नौकाओं की घुसपैठ कराने से किया इनकार

बीजिंग, 22 मार्च (एपी) चीन ने सोमवार को कहा कि खराब मौसम के कारण मछली पकड़ने वाली चीन की 200 से अधिक नौकाओं को फिलीपीन के दावे वाले एक प्रवाल पर लंगर डालना पड़ा।

हालांकि, चीन ने फिलीपीन के इस आरोप को खारिज कर दिया है कि उसने जानबूझ कर ऐसा किया।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि व्हिट्सन रीफ स्पार्टली द्वीपों का हिस्सा है, जो दक्षिण चीन सागर में स्थित मुख्य द्वीपों में शामिल है और इस समूचे क्षेत्र पर चीन अपना दावा रकता है।

हुआ ने कहा, ‘‘हाल ही में खराब मौसम के कारण मछली पकड़ने वाली कुछ चीनी नौकाओं ने तेज हवा से बचने के लिए व्हिट्सन रीफ के पास आश्रय लिया था। मुझे लगता है कि यह सामान्य चीज थी और सभी पक्षों को इसे तार्किक रूप से लेना चाहिए। ’’

गौरतलब है कि फिलीपीन के रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने रविवार को चीन से इस घुसपैठ को रोकने और इन नौकाओं को फौरन वापस बुलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था , ‘‘ ये नौकाएं समुद्री अधिकार का उल्लंघन करती है और हमारे संप्रभु क्षेत्र में अतिक्रमण कर रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन नौकाओं की उपस्थिति इलाके में सैन्यकरण को उकसावा देना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China refuses to infiltrate 200 boats in Philippine maritime zone

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे