चीन ने बांग्लादेश को कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक दी

By भाषा | Published: May 12, 2021 02:49 PM2021-05-12T14:49:54+5:302021-05-12T14:49:54+5:30

China gives five million doses of Kovid-19 anti-vaccine to Bangladesh | चीन ने बांग्लादेश को कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक दी

चीन ने बांग्लादेश को कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक दी

ढाका, 12 मई (एपी) चीन ने कोविड-19 रोधी टीकों की कमी का सामना कर रहे बांग्लादेश की मदद करने के लिए उसे ‘सिनोफॉर्म’ की 5,00,000 खुराक दी है।

बांग्लादेश की आबादी 16 करोड़ है और भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीकों के निर्यात पर प्रतिबंध के बाद से वहां टीकों की भारी कमी आ गई है।

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीकों का निर्माण ‘सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया’ द्वारा किया जा रहा है।

बांग्लादेश में चीन के राजदूत ली जिमिंग ने बुधवार को ढाका को ‘सिनोफॉर्म’ की खुराक सौंपी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के ‘सिनोफॉर्म’ के टीके के विश्वस्तर पर आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के बाद बांग्लादेश ने भी चीन के टीके को मंजूरी दे दी थी।

इससे पहले, बांग्लादेश को भारतीय संस्थान से टीके की 70 लाख खुराक मिली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China gives five million doses of Kovid-19 anti-vaccine to Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे