चीन : ‘हाइब्रिड चावल के पिता’ के नाम से मशहूर वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का निधन

By भाषा | Updated: May 22, 2021 20:23 IST2021-05-22T20:23:00+5:302021-05-22T20:23:00+5:30

China: Famous scientist Yuan Longping died as 'father of hybrid rice' | चीन : ‘हाइब्रिड चावल के पिता’ के नाम से मशहूर वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का निधन

चीन : ‘हाइब्रिड चावल के पिता’ के नाम से मशहूर वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का निधन

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 22 मई चीन के प्रख्यात वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का शनिवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

उन्हें चीन में धान की संकर प्रजाति विकसित करने के लिए जाना जाता है जिसकी वजह से देश में खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि हुई। लोंगपिंग को चीन में ‘हाइब्रिड चावल के पिता’ के नाम से जाना जाता है।

सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि शीर्ष धान वैज्ञानिक लोंगपिंग का निधन हुनान प्रांत की राजधानी चांगसा के अस्पताल में हुआ।

चीन के राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक हु पीसांग ने कहा, ‘‘कुछ शब्द युआन की उपलब्धि के साथ जुड़ेंगे : उन्होंने दुनिया की भूख से मुकाबला करने में मदद की।’’

युआन का वर्ष 1930 में बीजिंग में जन्म हुआ था। उन्होंने वर्ष 1973 में उच्च उत्पादन वाले धान की संकर प्रजाति विकसित की थी, जिसकी बाद में बड़े पैमाने पर चीन में खेती की गई और स्थायी रूप से चावल का उत्पादन बढ़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China: Famous scientist Yuan Longping died as 'father of hybrid rice'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे