चीन ने फंसे हुए भारतीयों के प्रति वीजा पाबंदियों का बचाव किया, कहा कोविड से लड़ने के लिए यह ‘उचित’ है

By भाषा | Updated: September 27, 2021 20:42 IST2021-09-27T20:42:00+5:302021-09-27T20:42:00+5:30

China defends visa restrictions for stranded Indians, says it is 'appropriate' to fight Covid | चीन ने फंसे हुए भारतीयों के प्रति वीजा पाबंदियों का बचाव किया, कहा कोविड से लड़ने के लिए यह ‘उचित’ है

चीन ने फंसे हुए भारतीयों के प्रति वीजा पाबंदियों का बचाव किया, कहा कोविड से लड़ने के लिए यह ‘उचित’ है

के. जे. एम. वर्मा

बीजिंग, 27 सितंबर भारतीयों के प्रति वीजा पाबंदियों का सोमवार को बचाव करते हुए चीन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के यह ‘‘उचित’’ है और यह अकेले भारत पर लागू नही है बल्कि यह विदेशों से लौट रहे चीनी नागरिकों पर भी लागू होता है।

बीजिंग में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री द्वारा यात्रा संबंधी सख्त पाबंदियों को जारी रखने की आलोचना किए जाने के संबंध में सवाल करने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने निकट भविष्य में भी पाबंदियों में ढील दिए जाने की संभावना से इंकार किया।

चीन-भारत संबंध पर ट्रैक-2 वार्ता में पिछले सप्ताह मिस्री ने कोविड-19 के कारण भारत में फंसे हजारों भारतीय छात्रों, कर्मचारियों और उनके परिवारों को वापस लौटने की अनुमति देने में चीन की अनिच्छा पर ‘‘निराशा’’ जतायी थी।

उन्होंने चीन द्वारा लागू की गई पाबंदियों को शुद्ध मानवीय मुद्दे पर ‘‘अवैज्ञानिक तरीका’’ करार दिया था।

इस संबंध में सवाल करते हुए हुआ ने पत्रकारों से कहा कि लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए यह कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘चीन द्वारा उठाए गए कदम उचित हैं और मैं बताना चाहूंगी कि चीन लौटने वाले सभी यात्रियों पर पाबंदी लगाता है। चीन लोगों की द्विपक्षीय यात्रा के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए तैयार है।’’

हुआ ने कहा कि यात्रा पाबंदियां विदेशों से लौट रहे चीनी नागरिकों पर भी लागू हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China defends visa restrictions for stranded Indians, says it is 'appropriate' to fight Covid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे