हैनकॉक और उनकी महिला मित्र के 'संबंध' को सामने लाने वाला सीसीटीवी कैमरा हटाया गया

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:02 IST2021-06-28T21:02:57+5:302021-06-28T21:02:57+5:30

CCTV camera revealing Hancock and his girlfriend's 'relationship' removed | हैनकॉक और उनकी महिला मित्र के 'संबंध' को सामने लाने वाला सीसीटीवी कैमरा हटाया गया

हैनकॉक और उनकी महिला मित्र के 'संबंध' को सामने लाने वाला सीसीटीवी कैमरा हटाया गया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 28 जून ब्रिटेन के सरकारी विभाग में लगे उस सीसीटीवी कैमरे को हटा दिया गया है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री रहे मैट हैनकॉक हाल ही में अपनी करीबी महिला मित्र का चुम्बन लेते हुए कैद हुए थे और इससे उठे विवाद के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया था। नए स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्रियों ने अपने विभागों में लगे इस तरह के खुफिया कैमरों को हटाने के आदेश दिए हैं।

ब्रिटिश सरकार ने रविवार को कहा था कि वह इस बात की जांच करेगी कि कैसे विभागीय कार्यालय में लगे ''स्मोक अलार्म'' में कैमरा लगाया गया और कैसे इसमें कैद तस्वीर लीक हुई।

स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग (डीएचएससी) में पदभार ग्रहण करने के बाद जाविद ने संवाददाताओं से कहा, '' आप जिस कैमरे की बात कर रहे हैं, उसे मैंने निष्क्रिय नहीं किया है। हालांकि, इसे विभाग द्वारा निष्क्रिय किया गया है। मुझे लगता है कि सुरक्षा के लिहाज से यह एक सामान्य समझ वाला कदम है।''

उन्होंने कहा, '' मैं नहीं समझता कि कोई ऐसा सामान्य नियम है कि मंत्रियों के कार्यालय में कैमरे होने चाहिए। मैंने अन्य विभागों का भी कार्यभार संभाला है और मुझे नहीं पता कि ऐसा कैमरा क्यों लगाया गया। हालांकि, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि अगर पूरे मामले की जांच की जाए तो ऐसे और भी कैमरे सामने आ सकते हैं।''

इससे पहले, ब्रिटेन के न्याय मंत्री रॉबर्ट बकलैंड ने ''स्काई न्यूज'' से कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय से अवैध उपकरण हटाए जाने को कहा है क्योंकि मंत्रियों को कार्य करने के लिए '' सुरक्षित स्थान'' उपलब्ध होना चाहिए।

इससे पहले मामला प्रकाश में आने के बाद हैनकॉक को पद से हटाने का दबाव बढ़ने के बीच जॉनसन ने हैनकॉक की माफी स्वीकार कर ली थी और कहा था कि उन्हें लगता है कि मामला यहीं समाप्त हो गया है।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इस मुद्दे पर कहा, '' मैंने इस कहानी को शुक्रवार को पढ़ा और हमें शनिवार को नया स्वास्थ्य मंत्री मिल गया।''

उल्लेखनीय है कि मैट हैनकॉक का एक वीडियो लीक हुआ था, जिसमें वह अपनी सहयोगी और विभाग में गैर कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत गिना कोलाडैंगेलो का चुम्बन लेते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सार्वजनिक होने के बाद हैनकॉक और कोलाडैंगेलो को अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा है।

वहीं, हैनकॉक के कार्यालय में स्मोक अलार्म में कैमरे की मौजूदगी की वजह को लेकर लगातार जांच की मांग की जा रही है क्योंकि इन तस्वीरों के लीक होने से सुरक्षा चिंता पैदा हो गई है।

मई की शुरुआत में कोविड-19 लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर किए गए चुबंन की तस्वीर शुक्रवार को प्रकाशित करने वाले ‘द सन’ अखबार ने कहा है कि ये तस्वीर उसे ‘‘संबंधित व्हिसलब्लोअर’ से मिली थी।

हैनकॉक ने सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने के लिए शुक्रवार को माफी मांगी थी और इस्तीफा दे दिया था, जिसे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्वीकार कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CCTV camera revealing Hancock and his girlfriend's 'relationship' removed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे