म्यांमा में सविनय अवज्ञा प्रदर्शनों को लेकर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा

By भाषा | Published: April 14, 2021 07:04 PM2021-04-14T19:04:43+5:302021-04-14T19:04:43+5:30

Case against doctors for civil disobedience demonstrations in Myanmar | म्यांमा में सविनय अवज्ञा प्रदर्शनों को लेकर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा

म्यांमा में सविनय अवज्ञा प्रदर्शनों को लेकर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा

यंगून, 14 अप्रैल (एपी) म्यांमा के सैन्य शासन ने एक फरवरी को किये गये सेना के तख्ता पलट के विरोध में हो सविनय अवज्ञा प्रदर्शनों में भाग लेने वाले कम से कम 19 डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

सरकारी समाचार पत्र में बुधवार को इस बारे में खबर प्रकाशित हुई है।

लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित आंग सान सू ची सरकार को हटाकर सेना द्वारा सत्ता पर कब्जा किए जाने के विरोध में हो रहे बंद एवं प्रदर्शनों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल छात्रों ने भी मार्च में भाग लिया।

म्यांमा में एक फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट ने पांच दशक के सैन्य शासन के बाद देश में लोकतंत्र बहाली की दिशा में हुई प्रगति के मार्ग में रोड़ा अटका दिया है।

‘ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमा’ अखबार की खबर के अनुसार, इन डॉक्टरों पर ‘‘देश की प्रशासनिक मशीनरी को कमजोर करने के लक्ष्य से’’ सविनय अवज्ञा आंदोलन का समर्थन करने और उसमें भाग लेने का आरोप है।

सैन्य सरकार पहले ही साहित्य, फिल्म, रंगमंच, संगीत और पत्रकारिता के पेशे से ताल्लुक रखने वाले करीब 100 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case against doctors for civil disobedience demonstrations in Myanmar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे