लाइव न्यूज़ :

Canada PM Justin Trudeau: अल्पमत में ट्रूडो सरकार!, जगमीत सिंह की एनडीपी ने समर्थन वापस लिया, सत्ता से बाहर हो सकते हैं कनाडा पीएम?, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 5, 2024 17:01 IST

Canada PM Justin Trudeau: सर्वे में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) तीसरे पायदान पर है और जगमीत सिंह प्रधानमंत्री की सपना देख रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देCanada PM Justin Trudeau:  कंज़र्वेटिव पार्टी लगातार महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है।Canada PM Justin Trudeau: हाउस ऑफ कॉमन्स चैंबर में अन्य विपक्षी विधायकों का समर्थन प्राप्त करना होगा।Canada PM Justin Trudeau: अभी आम चुनाव हो तो ट्रूडो की लिबरल पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी।

Canada PM Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किल कम नहीं है। ट्रूडो को अप्रत्याशित झटका लगा, जब जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) ने समर्थन वापस ले लिया है। अल्पमत लिबरल सरकार को समर्थन दिया था। ट्रूडो को सरकार चलाने के लिए नई गठबंधन की तलाश करनी पड़ेगी। जगमीत सिंह ने 2022 में हुए समझौते के रद्द कर दिया। अगर ट्रूडो को बजट पारित करना है और विश्वास मत हासिल करना है तो उन्हें अब हाउस ऑफ कॉमन्स चैंबर में अन्य विपक्षी विधायकों का समर्थन प्राप्त करना होगा।

सिंह ने एक वीडियो में कहा कि जस्टिन ट्रूडो 2022 में हुए समझौते को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और उन्होंने ट्रूडो पर विपक्षी रूढ़िवादियों का मुकाबला करने में सक्षम नहीं होने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई जनता के लिए काम कर रहा हूं। गठजोड़ के बारे में बात में बात करूंगा। हालांकि सर्वेक्षण में लग रहा है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की हार होनी वाली है।

सर्वे में कहा जा रहा है कि अभी आम चुनाव हो रहा है तो ट्रूडो की लिबरल पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी। साल 2015 में ट्रूडो प्रधानमंत्री के पद पर हैं। कंज़र्वेटिव पार्टी लगातार महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है। सर्वे में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) तीसरे पायदान पर है और जगमीत सिंह प्रधानमंत्री की सपना देख रहे हैं।

भारतीय नेताओं और राजनयिकों को धमकी देने वाले खालिस्तान समर्थक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने को लेकर भारत ने कनाडा की आलोचना की। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कथित रूप से ऑनलाइन धमकी देने वाले दो लोगों के खिलाफ वहां के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई किये जाने के कुछ दिन बाद, भारत ने यह टिप्पणी की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘जब कोई लोकतंत्र कानून के शासन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लागू करने के लिए अलग-अलग मानदंड अपनाता है, तो यह केवल उसके अपने दोहरे मापदंड को ही उजागर करता है।’’ भारत लगातार कनाडा पर दबाव बना रहा है कि वह अपनी धरती से सक्रिय भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे।

पिछले कुछ महीनों में खालिस्तान समर्थक तत्वों ने कनाडा में कई स्थानों पर हिंसक नारों के साथ भारतीय नेताओं और भारतीय राजनयिकों की तस्वीरें प्रदर्शित की हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा उन भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिन्होंने बार-बार भारतीय नेताओं, संस्थाओं, एयरलाइन और राजनयिकों को धमकी दी है।’’

जायसवाल ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे खिलाफ दी जाने वाली धमकियों पर भी उसी तरह की कड़ी कार्रवाई हो।’’ कनाडा के एडमोंटन में एक मंदिर में तोड़फोड़ की खबरों पर जायसवाल ने कहा कि भारत ने इस मामले को ओटावा के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया है। हमने दिल्ली और ओटावा दोनों जगहों पर कनाडाई अधिकारियों के समक्ष इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया है। 

टॅग्स :कनाडाजस्टिन ट्रूडोपंजाब
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारतSultan Azlan Shah Cup 2025: फाइनल में भारत, कनाडा को 14-3 से हराया, बेल्जियम से सामना होने की संभावना

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद उनका नया सॉन्ग 'बरोटा' हुआ रिलीज़, YouTube के म्यूज़िक ट्रेंडिंग चार्ट पर #1 पर पहुँचा

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका