कनाडा ने भी एस्ट्राजेनेका के टीके को दी मंजूरी

By भाषा | Updated: February 27, 2021 19:10 IST2021-02-27T19:10:35+5:302021-02-27T19:10:35+5:30

Canada also approved AstraZeneca vaccine | कनाडा ने भी एस्ट्राजेनेका के टीके को दी मंजूरी

कनाडा ने भी एस्ट्राजेनेका के टीके को दी मंजूरी

टोरंटो, 27 फरवरी (एपी) कनाडा के औषधि नियामक ने भी एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 टीके के वयस्कों पर उपयोग की अनुमति दे दी है।

कनाडा ने फाइजर और मॉडेरना के बाद एस्ट्राजेनेका के टीके को (कुल तीन टीकों) मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छी खबर है। इसका तात्पर्य है कि जल्दी ही ज्यादा लोगों को टीका उपलब्ध होगा।’’

उन्होंने कहा कि 3.8 करोड़ आबादी वाले देश के पास मार्च के अंत तक कोविड-19 टीकों के 65 लाख डोज उपलब्ध होंगे। नयी मंजूरी के बाद पांच लाख डोज और मिलेंगे।

कानाडा के स्वास्थ्य विभाग ने 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाने की मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Canada also approved AstraZeneca vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे