बुशरा बीबी के बेटे का दावा- फराह खान का उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं, मां संग इमरान खान को मिला 'धोखा'

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 6, 2022 10:53 IST2022-04-06T10:51:41+5:302022-04-06T10:53:05+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार खान अपने सौतेले बेटे मूसा मनेका के कारण सुर्खियों में हैं। दरअसल, मूसा का कहना है कि उनके परिवार का फराह खान से कोई संबंध नहीं है। मूसा ने कहा कि फराह खान ने उनकी मां बुशरा बीबी और इमरान खान को भी धोखा दिया।

Bushra Bibi's son Musa Maneka says Farah Khan betrayed Imran Khan | बुशरा बीबी के बेटे का दावा- फराह खान का उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं, मां संग इमरान खान को मिला 'धोखा'

बुशरा बीबी के बेटे का दावा- फराह खान का उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं, मां संग इमरान खान को मिला 'धोखा'

Highlightsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सौतेले बेटे मूसा मनेका ने कहा कि फराह खान ने उनकी मां बुशरा बीबी और इमरान खान को भी धोखा दिया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फराह खान ने 3 अप्रैल को देश छोड़ दिया था।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सौतेले बेटे मूसा मनेका ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि उनके परिवार का फराह खान से कोई संबंध नहीं है। कहा जाता है कि फराह खान 3 अप्रैल को भारी मात्रा में जनता का पैसा लेकर पाकिस्तान से भाग गई थी। फराह खान को बुशरा बीबी की करीबी दोस्त माना जाता था लेकिन वह पार्टी की सदस्य नहीं थीं; न ही वह सरकार में किसी पद पर रहीं। 

वहीं, सोशल मीडिया पर कथित तौर पर 90,000 डॉलर के बैग के साथ फ्लाइट में फराह खान की तस्वीर वायरल हो रही है। ऐसे में अब इमरान खान के परिवार ने फराह खान से दूरी बना ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुशरा बीबी के बेटे मूसा मनेका ने कहा कि उम्मीद थी कि फराह आपा के पति पाकिस्तान छोड़ देंगे लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह पाकिस्तान छोड़ देंगी। उनके परिवार का फराह खान या उनके पति से कोई लेना-देना नहीं था। मूसा ने कहा कि फराह खान ने उनकी मां बुशरा बीबी और इमरान खान को भी धोखा दिया।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फराह खान ने 3 अप्रैल को देश छोड़ दिया था। यह वो ही दिन है जब इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव का सामना किए बिना विधानसभा भंग कर दी और अगले ही दिन फराह ने बुशरा बीबी की बहन के घर अबू धाबी में इफ्तार रात्रिभोज में भाग लिया। मूसा ने कथित तौर पर कहा कि फराह खान हाल के दिनों में अपने परिवार के संपर्क में नहीं थीं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि पीटीआई के अलग नेता अब्दुल अलीम खान ने सबसे पहले फराह खान के नाम का जिक्र इमरान खान के इशारे पर किए गए अवैध लेनदेन में शामिल होने के रूप में किया। उन्होंने कहा कि एक जांच से पता चलेगा कि फराह पंजाब में तबादलों और पोस्टिंग पर प्राप्त रिश्वत के पैसे को फॉरवर्ड कर रही थी। 

Web Title: Bushra Bibi's son Musa Maneka says Farah Khan betrayed Imran Khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे