ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता ‘संरक्षकता‘ छोड़ने को राज़ी, गायिका के वकील ने बड़ी जीत बताया

By भाषा | Updated: August 13, 2021 16:30 IST2021-08-13T16:30:19+5:302021-08-13T16:30:19+5:30

Britney Spears' father agrees to leave 'guardianship', singer's lawyer says big win | ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता ‘संरक्षकता‘ छोड़ने को राज़ी, गायिका के वकील ने बड़ी जीत बताया

ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता ‘संरक्षकता‘ छोड़ने को राज़ी, गायिका के वकील ने बड़ी जीत बताया

लॉस एंजिलिस, 13 अगस्त पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जैमी स्पीयर्स ने गायिका के ‘कंजरवेटरशिप’ (संरक्षण व्यवस्था) से हटने का निर्णय लिया है। गायिका के जीवन और धन को 2008 से ही उनके पिता नियंत्रित कर रहे हैं।

बेटी का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण जैमी स्पीयर्स ने 2008 में अदालत में याचिका डाली थी, जिसके बाद अदालत ने ‘कंजरवेटरशिप’ की व्यवस्था दी। 'डेडलाइन' की खबर के मुताबिक जैमी स्पीयर्स ने लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट में बृहस्पतिवार को अपनी प्रतिक्रिया दाखिल कर इस व्यवस्था से हटने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि हस्तांतरण की प्रक्रिया में वह अदालत की मदद करेंगे लेकिन उन्होंने इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई। अदालत में दाखिल जवाब में कहा गया कि जैमी आलोचकों के निशाने पर हैं लेकिन उनका मानना है कि ‘कंजरवेटरशिप’ व्यवस्था को लेकर यह लड़ाई गायिका के हित में है। वहीं जवाब में यह भी कहा गया कि जैमी स्पीयर्स के तत्काल निलंबन को उचित ठहराने की कोई परिस्थितियां नहीं थी।

पॉप स्टार के वकील मैथ्यू रोसेनगार्ट ने कहा कि जैमी स्पीयर्स के ‘कंजरवेटरशिप’ से हटने का निर्णय गायिका के लिए बड़ी जीत है। हाल ही में गायिका के वकील ने उनके पिता पर करोड़ों रुपये की संपत्ति को ‘इधर-उधर’ करने का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britney Spears' father agrees to leave 'guardianship', singer's lawyer says big win

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे