ब्रिटेन घरों को गर्म रखने में जीवाश्म ईंधनों का इस्तेमाल चरणबद्ध तरीके से खत्म करेगा

By भाषा | Updated: October 19, 2021 17:55 IST2021-10-19T17:55:36+5:302021-10-19T17:55:36+5:30

Britain to phase out fossil fuels to heat homes | ब्रिटेन घरों को गर्म रखने में जीवाश्म ईंधनों का इस्तेमाल चरणबद्ध तरीके से खत्म करेगा

ब्रिटेन घरों को गर्म रखने में जीवाश्म ईंधनों का इस्तेमाल चरणबद्ध तरीके से खत्म करेगा

लंदन,19 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन ने घरों को गर्म रखने में जीवाश्म ईंधनों के इस्तेमाल को 2035 तक चरणबद्ध तरीके से खत्म करने की मंगलवार को घोषणा की।

ब्रिटिश सरकार ने ब्रिटेन में हरित परियोजनाओं के लिए विदेशी निवेश के तौर पर अरबों डॉलर आकर्षित करने के लक्ष्य से एक बैठक की मेजबानी की।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और अन्य प्रमुख कारोबारियों के साथ एक बैठक के दौरान, ‘‘इस कक्ष में मौजूद आप लोग खरबों डॉलर ला सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाजार हरित हो रहा है। ’’

लंदन के साइंस म्यूजियम में हुई एक दिवसीय बैठक में लिये गये संकल्पों में, ब्रिटेन में हरित ऊर्जा कार्यक्रम में निजी क्षेत्र निवेश का 27.5 करोड़ डॉलर लाने के लिए बिल गेट्स ब्रेकथ्रू एनर्जी कैटलिस्ट के साथ एक साझेदारी भी शामिल है।

जॉनसन स्कॉटलैंड के ग्लासगो में माह के अंत में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में विश्व के नेताओं की मेजबानी करने वाले हैं। कॉप (पक्षकारों का सम्मेलन) 26, बैठक को ग्लोबल वार्मिंग को पूर्व औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं होने देने के लिए अंतिम मौका है।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन घरों को गर्म रखने में जीवाश्म ईंधनों के इस्तेमाल को 2035 तक चरणबद्ध तरीके से खत्म कर देगा और यह 2050 तक निवल शून्य (नेट जीरो) कार्बन उत्सर्जन पर पहुंचने के उसके लक्ष्य का हिस्सा है।

सरकार ने मंगलवार को कहा कि 2035 के बाद कोई भी नया गैस बॉयलर नहीं लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain to phase out fossil fuels to heat homes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे