ब्रिटेन ने कोविड-प्रतिबंधित विदेशी यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए यातायात बत्ती प्रणाली शुरू की

By भाषा | Updated: April 9, 2021 14:28 IST2021-04-09T14:28:39+5:302021-04-09T14:28:39+5:30

Britain launches traffic light system to resume covid-restricted overseas travel | ब्रिटेन ने कोविड-प्रतिबंधित विदेशी यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए यातायात बत्ती प्रणाली शुरू की

ब्रिटेन ने कोविड-प्रतिबंधित विदेशी यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए यातायात बत्ती प्रणाली शुरू की

(अदिति खन्ना)

लंदन, नौ अप्रैल कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अनावश्यक विदेशी यात्रा पर लगे वर्तमान प्रतिबंधों को हटाने की योजना के तहत ब्रिटेन सरकार ने शुक्रवार को एक यातायात बत्ती प्रणाली की शुरुआत की, जो यात्रा के लिए आवश्यक प्रतिबंधों के साथ जोखिम के आधार पर देशों को वर्गीकृत करेगा।

इस प्रणाली के तहत देशों को लाल, अम्बर और हरे श्रेणी में वर्गीकृत किया जाएगा, जिससे यह निर्धारित किया जाएगा कि किस देश के यात्रियों के लिए किस व्यवस्था की आवश्यकता है, जिसमें उन्हें पृथकवास में रखने और जांच की व्यवस्था शामिल हैं।

इस त्रिकोणीय प्रणाली के तहत देशों के पूर्ण वर्गीकरण की सूची बाद में जारी की जाएगी। 17 मई को लॉकडाउन में ढील दिए जाने के अगले चरण के समय इस प्रणाली के तहत यात्रा संचालन शुरू होने की उम्मीद है।

ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय यात्रा महत्वपूर्ण है - यह व्यापार और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि इससे भी अधिक, यह लोगों को एक साथ लाती है।"

उन्होंने कहा, आज घोषित रूपरेखा हमें सुरक्षित और निरंतर रूप से यात्रा को फिर से शुरू करने में मदद करेगी। यह सुनिश्चित करेगी कि हम टीकाकरण के जरिए इस महामारी के खिलाफ अपनी कड़ी मेहनत से हासिल की गई उपलब्धियों की रक्षा कर पाएंगे। यह यात्रियों और उद्योग दोनों को राहत प्रदान करेगी क्योंकि हम एक बार फिर से विदेश यात्राएं शुरू करने वाले हैं।"

सबसे सुरक्षित देशों को हरे श्रेणी में रखा जाएगा, जबकि हल्के जोखिम वाले देशों को अंबर श्रेणी में और सबसे अधिक जोखिम वाले देशों को लाल श्रेणी में रखा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain launches traffic light system to resume covid-restricted overseas travel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे