टीपू सुल्तान के सिंहासन के सोने से जड़े मुकुट के लिए खरीददार ढूंढ रहा है ब्रिटेन

By भाषा | Updated: November 13, 2021 01:09 IST2021-11-13T01:09:58+5:302021-11-13T01:09:58+5:30

Britain is looking for buyer for the gold-studded crown of Tipu Sultan's throne | टीपू सुल्तान के सिंहासन के सोने से जड़े मुकुट के लिए खरीददार ढूंढ रहा है ब्रिटेन

टीपू सुल्तान के सिंहासन के सोने से जड़े मुकुट के लिए खरीददार ढूंढ रहा है ब्रिटेन

(अदिति खन्ना)

लंदन, 12 नवंबर ब्रिटेन भारत में 18वीं सदी में मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के सोने से बने सिंहासन का हिस्सा रहे सोने से जड़े बाघ के सिर को खरीदने के लिए देश का कोई खरीददार ढूंढ रहा है और इस कवायद में शुक्रवार को इसे अस्थायी रूप से प्रतिबंधित निर्यात की सूची में रखा गया।

मुकुट के इस आभूषण की कीमत तकरीबन 15 लाख पाउंड है और ब्रिटिश सरकार द्वारा इसे प्रतिबंधित निर्यात की सूची में रखने से ब्रिटेन की किसी गैलरी या संस्थान को यह ऐतिहासिक वस्तु खरीदने के लिए वक्त मिल जाएगा।

यह टीपू सुल्तान के सिंहासन पर लगे सोने से जड़े बाघ के आठ सिरों में से एक हैं। टीपू सुल्तान को ‘‘मैसूर के शेर’’ के नाम से भी जाना जाता है।

ब्रिटेन के कला मंत्री लॉर्ड स्टीफन पार्किंन्सन ने कहा, ‘‘यह चमकदार मुकुट टीपू सुल्तान के शासन की कहानी दिखाता है और हमें अपने शाही इतिहास में ले जाता है। मुझे उम्मीद है कि ब्रिटेन का कोई खरीदार आगे आएगा ताकि हम भारत के साथ अपने साझा इतिहास में इस महत्वपूर्ण अवधि के बारे में और अधिक जान सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain is looking for buyer for the gold-studded crown of Tipu Sultan's throne

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे