ब्रिटेन के गैटविक एयरपोर्ट पर दिखे 3 संदिग्ध ड्रोन, तत्काल प्रभाव से रोकी गईं उड़ानें, हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2018 05:38 PM2018-12-20T17:38:07+5:302018-12-20T17:38:35+5:30

गैटविक एयरपोर्ट के चीफ ऑपरेटिंग अफसर क्रिस वुडरूप ने बीबीसी न्यूज से कहा कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है और वो ड्रोन को निष्क्रिय कर रही है।

Britain Gatwick Airport Drone attack police is looking into matter | ब्रिटेन के गैटविक एयरपोर्ट पर दिखे 3 संदिग्ध ड्रोन, तत्काल प्रभाव से रोकी गईं उड़ानें, हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

ब्रिटेन के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक पर बुधवार और गुरुवार को संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखे गये। ड्रोन की संदिग्ध उड़ान के वक्त एयरपोर्ट पर करीब हजार यात्री मौजूद थे। हमले के बाद एयरपोर्ट पर माहौल अस्तव्यस्त हो गया है।

बुधवार रात को गैटविक एयरपोर्ट पर दो ड्रोन जैसे यंत्र उड़ते हुए दिखायी दिए थे। बीबीसी न्यूज के अनुसार गुरुवार कौ गैटविक एयपोर्ट से करीब एक लाख  10 हजार यात्री अलग-अलग गंतव्य के लिए उड़ाने भरने वाले थे। 

पुलिस ड्रोन विमानों को उड़ाने वालों की तलाश कर रही है। गुरुवार को ग्रीनीच टाइम के अनुसार शाम सात बजे भी एक ड्रोन एयरपोर्ट के ऊपर उड़ता हुआ दिखा. 

गैटविक एयरपोर्ट से यातायात करने वाले यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वो एयरपोर्ट पहुँचने से पहले अपने फ्लाइट का शेड्यूल चेक कर ले। यात्रियों को हिदायत दी गयी है कि वो एयरपोर्ट जाने से पहले रद्द विमानों की सूची देख लें।

गैटविक एयरपोर्ट के चीफ ऑपरेटिंग अफसर क्रिस वुडरूप ने बीबीसी न्यूज से कहा कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है और वो ड्रोन को निष्क्रिय कर रही है।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार बुधवार रात को ड्रोन दिखने की वजह से करीब 10 हजार यात्रियों का यातायात प्रभावित हुआ। वहीं गुरुवार को यह संख्या एक लाख 10 से अधिक रही। 

अधिकारियों ने गैटविक एयरपोर्ट आने वाले विमानों को हीथ्रो, लुटन, बर्मिंघम, मैनचेस्टर, कार्डिफ, ग्लासगो, पैरिस और एम्सटर्डम हवाईअड्डों को मोड़ दिया। 

Web Title: Britain Gatwick Airport Drone attack police is looking into matter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे