ब्रिटेन ने बुजुर्गों-निशक्तों की देखभाल करने वाले विदेशी कर्मियों के वीजा नियमों में ढील दी

By भाषा | Updated: December 25, 2021 16:14 IST2021-12-25T16:14:25+5:302021-12-25T16:14:25+5:30

Britain eases visa rules for foreign workers caring for the elderly and disabled | ब्रिटेन ने बुजुर्गों-निशक्तों की देखभाल करने वाले विदेशी कर्मियों के वीजा नियमों में ढील दी

ब्रिटेन ने बुजुर्गों-निशक्तों की देखभाल करने वाले विदेशी कर्मियों के वीजा नियमों में ढील दी

(अदिति खन्ना)

लंदन, 25 दिसंबर ब्रिटेन ने भारत सहित अन्य देशों से आने वाले सामाजिक देखभाल कामगार, देखभाल सहायक, घरेलू सहायक के वीजा नियमों में ढील दी है। इस श्रेणी में आने वाले कर्मी जल्द ही ब्रिटिश स्वास्थ्य एवं केयर वीजा के लिए 12 महीने के लिए योग्य होंगे। सरकार ने यह अस्थायी कदम इस क्षेत्र में कर्मियों की कमी के मद्देनजर उठाया है।

ब्रिटिश सरकार ने शुक्रवार को कहा कि योजना में अस्थायी बदलाव के बाद बुजुर्गों की देखाभाल करने वाले कामगारों की संख्या बढ़ाने के लिए हजारों अतिरिक्त देखभाल कर्मियों की भर्ती की जा सकेगी। इस बदलाव के बाद नियोक्ता अंतर को पाटने के लिए अर्हता रखने वाले कर्मियों की जल्द, सस्ते और आसान तरीके से भर्ती कर सकेंगे।

सरकार ने बताया कि ये अतिरिक्त कर्मी उसके द्वारा समर्थित देखभाल गृहों के अलवावा बुजुर्गों और निशक्तों की उनके घर में ही देखभल करने में सहायता कर सकेंगे।

गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, ‘‘ देखभाल क्षेत्र महामारी की वजह से अभूतपूर्व तरीके से चुनौती का सामना कर रहा है और इसके मद्देनजर हमने स्वास्थ्य और देखभाल वीजा नियमों में बदलाव किया गया जिससे कामगारों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी और कुछ दबाव कम होगा जो हम मौजूदा समय में महसूस कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमाारी आव्रजन के लिए नयी योजना है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना (एनएचएस) और विस्तृत स्वास्थ्य और देखभाल क्षेत्र को समर्थन की हमारी प्रतिबद्धता को ब्रिटेन में स्वाथ्य पेशेवरों को रहने और काम करने को आसान बनाकर पूरा करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain eases visa rules for foreign workers caring for the elderly and disabled

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे