लाइव न्यूज़ :

ब्राजील ने वन कटाई संबंधी आंकड़े सीओपी26 के समाप्त होने तक नहीं किए जारी: सूत्र

By भाषा | Updated: November 20, 2021 11:18 IST

Open in App

ब्राजीलिया, 20 नवंबर (एपी) ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और पर्यावण मंत्री जाओक्विम लीते ने अमेजन में वनों की कटाई की वार्षिक दर में बढ़ोतरी संबंधी आंकड़े ग्लासगो में हुई संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता से पहले जानबूझकर जारी नहीं किए। ब्राजील के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने यह जानकारी दी।

तीनों मंत्रियों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को यह बताया। ‘नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च’ की प्रोड्स (ब्राजील के जलाशय बहाली कार्यक्रम) निगरानी प्रणाली के बृहस्पतिवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि अमेजन ने अगस्त 2020 से जुलाई 2021 तक 12 महीने की अवधि में 13,235 वर्ग किलोमीटर (5,110 वर्ग मील) वर्षावन गंवा दिया। यह आंकड़ा इससे पहले की 12 महीने की अवधि से 22 प्रतिशत अधिक है। यह पिछले 15 साल में सबसे खराब स्थिति है।

तीनों मंत्रियों और अंतरिक्ष संस्थान के एक समन्वयक ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर ‘एपी’ को बताया कि 31 अक्टूबर को ग्लासगो में वार्ता आरंभ होने से पहले सरकार की सूचना प्रणाली में वनों की कटाई संबंधी जानकारी उपलब्ध थी।

मंत्रियों ने बताया कि वार्ता से छह दिन पहले राष्ट्रपति भवन में हुई बैठक में बोलसोनारो और कई अन्य मंत्रियों ने इन आंकड़ों पर चर्चा की थी और उन्होंने जलवायु सम्मेलन होने तक इन्हें जारी नहीं करने का फैसला किया। इन मंत्रियों में से दो मंत्री इस बैठक में मौजूद थे।

बाद में उसी दिन सरकार ने हरित विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम आरंभ किया।

राष्ट्रपति भवन में हुई बैठक में शामिल हुए एक मंत्री ने बताया कि पर्यावरणीय मामलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साख सुधारने की रणनीति के तहत आंकड़ों को जारी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इसका मकसद झूठ बोलना नहीं, बल्कि सकारात्मक घटनाओं को रेखांकित करना था। इसका मकसद खासकर तथाकथित ‘डेटर’ निगरानी प्रणाली के जुलाई और अगस्त के प्रारंभिक आंकड़ों को रेखांकित करना था, जिनमें वनों की कटाई की गति में वर्ष दर वर्ष कमी दिखाई गई है।

बोलसोनारो ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसी आंकड़े को रेखांकित किया था, लेकिन इसके बाद से डेटर प्रणाली ने वन नष्ट होने संबंधी आंकड़ों में काफी वृद्धि दर्ज की है।

डेटर के आंकड़ों को मासिक रूप से जारी किया जाता है और इसे अपेक्षाकृत अधिक सटीक मानी जाने वाली प्रोड्स प्रणाली की गणना के लिए एक प्रमुख संकेतक माना जाता है।

पर्यावरण कार्यकर्ता क्रिस्टियन माजेट्टी ने कहा, “इस घटना को लेकर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। ब्राजील ने सीओपी के दौरान झूठ बोला, जबकि वनों की कटाई नियंत्रण से बाहर है।’’

बोलसोनारो की विरोधी ‘वर्कर्स पार्टी’ के कार्यकाल में पर्यावरण मंत्री रहीं इजाबेला टेक्सेरा ने कहा कि यह घटना पारदर्शिता की कमी को रेखांकित करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवनडे में सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर बल्लेबाजी क्रम को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता, कोच गौतम गंभीर बोले- अलग-अलग भूमिका निभा रहा वॉशिंगटन सुंदर

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद