पैगंबर पर विवादित टिप्पणियों को लेकर कई खाड़ी देशों में ट्विटर पर इंडियन प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट की मुहिम, मॉल्स से हटाए जा रहे भारतीय सामान: स्थानीय मीडिया

By आजाद खान | Updated: June 6, 2022 08:13 IST2022-06-06T07:58:18+5:302022-06-06T08:13:06+5:30

इस विवाद पर कतर और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राजदूत ने बताया कि वे ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते। ये हाशिए के तत्वों के विचार हैं।’’

Boycott Indian Products many Gulf countries over controversial remarks about Prophet Indian goods being removed from malls Local Media | पैगंबर पर विवादित टिप्पणियों को लेकर कई खाड़ी देशों में ट्विटर पर इंडियन प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट की मुहिम, मॉल्स से हटाए जा रहे भारतीय सामान: स्थानीय मीडिया

पैगंबर पर विवादित टिप्पणियों को लेकर कई खाड़ी देशों में ट्विटर पर इंडियन प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट की मुहिम, मॉल्स से हटाए जा रहे भारतीय सामान: स्थानीय मीडिया

Highlightsपैगंबर के बारे में विवादित टिप्पणियों को लेकर कई खाड़ी देशों ने इसकी निंदा कर आपत्ति जताई है।इसको लेकर कतर, ईरान और कुवैत ने भारतीय राजदूतों को तलब भी किया है। यही नहीं खबरें भारतीय प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की भी आ रही है।

Boycott Indian Products: पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा नेताओं द्वारा की गई विवादित टिप्पणियों को लेकर पूरे गल्फ में इसकी निंदा और आपत्ति जताई जा रही है। वैसे तो विवादित टिप्पणी देने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी ने निलंबित कर दिया है और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को भी बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

इस दौरान सोशल मीडिया ट्वीटर पर Boycott Indian Product भी बहुत ट्रेन्ड कर रहा है। यह हैशटैग खाड़ी के कई देशों में नंबर वन पर ट्रेन्ड कर रहा है। इस बीच कतर, ईरान और कुवैत ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की विवादित टिप्पणियों को लेकर रविवार को भारतीय राजदूतों को तलब किया है। खाड़ी के महत्वपूर्ण देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। 

खाड़ी में भारतीय प्रोडक्ट्स के हो रहे है बॉयकॉट

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, इस विवाद के बीच ओमान देश के बड़े मुफ्ती शेख अल-खलीली ने भारतीय प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की बात कही है। खबर में यह भी कहा गया है कि इस विवाद को लेकर ट्वीटर पर कुछ और ट्वीट्स भी मिले हैं जिसमें पीएम मोदी को निशाना साधा गया है। 

यही नहीं द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, लोकल मीडिया के हवाले से यह खबर आई है कि कई खाड़ी देश जैसे सऊदी अरब, कुवैत और बहरैन के सुपर मॉल से भारतीय प्रोडक्ट्स को हटाया गया है और इनका बॉयकॉट किया गया है। 

क्या कहा कतर, ईरान और कुवैत ने

मामले में कतर और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राजदूत ने बताया कि वे ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते। ये हाशिए के तत्वों के विचार हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा कि कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने विदेश कार्यालय में एक बैठक की जिसमें भारत में व्यक्तियों द्वारा दूसरे धर्म के पूजनीय लोगों को बदनाम करने वाले कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स के संबंध में चिंता व्यक्त की गई है। 

ईरान में भारतीय राजदूत धामू गद्दाम को तेहरान में रविवार शाम को दक्षिण एशिया के महानिदेशक द्वारा विदेश मंत्रालय में तलब किया गया, जहां विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध जताया गया। अर्द्ध सरकारी समाचार एजेंसी ‘मेहर’ के मुताबिक भारतीय राजदूत ने खेद व्यक्त किया और पैगंबर के किसी भी अपमान को अस्वीकार्य बताया है।

भाषा इन्पुट के साथ

Web Title: Boycott Indian Products many Gulf countries over controversial remarks about Prophet Indian goods being removed from malls Local Media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे