पाकिस्तानः दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा सूफी दरगाह दाता दरबार के बाहर विस्फोट, 10 मरे, 25 घायल

By रामदीप मिश्रा | Published: May 8, 2019 10:18 AM2019-05-08T10:18:17+5:302019-05-08T15:26:10+5:30

पाकिस्तानः बम ब्लास्ट लाहौर के दाता दरबार के बाहर में हुआ है। इस ब्लास्ट में तीन पुलिसकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है

Blast outside Data Darbar in Lahore Pakistan | पाकिस्तानः दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा सूफी दरगाह दाता दरबार के बाहर विस्फोट, 10 मरे, 25 घायल

Demo Pic

पाकिस्तान के लाहौर में एक बुधवार (आठ मई) को बड़ा धमाका हुआ। लाहौर स्थित पाकिस्तान के सबसे पुराने और बेहद प्रसिद्ध सूफी दरगाह में बुधवार को एक किशोर तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। घटना में 10 लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये।

मरने वालों में पांच पुलिस कमांडो भी शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है।पाकिस्तान की द डॉन अखबार के अनुसार अधिकारी इसे फिलहाल आत्मघाती हमला बता रहे हैं। यह धमाका सुबह करीब 8.45 बजे हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, बम ब्लास्ट लाहौर के दाता दरबार के बाहर में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के बादल दाता दरबार के बाहर के बाहर सुरक्षाबलों ने किसी भी आवाजाही पर रोक लगा दी है। हालांकि अभी तक इस ब्लास्ट के पीछे किसका हाथ है पता नहीं चल सका है और न ही किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है। 


आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के क्वेटा शहर में 12 अप्रैल को धमाका हुआ था, जिसमें  करीब 16 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह धमाका क्वेटा शहर के हजारगांजी सब्जी मंडी में हुआ था। एक महीने के भीतर पाकिस्तान में यह दूसरा बड़ा बम विस्फोट है। 

पाकिस्तान में अभी रमजान का पाक महीना मनाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि 11वीं सदी के दाता दरबार दरगाह के गेट नंबर दो के बाहर सुबह करीब पौने नौ बजे शक्तिशाली विस्फोट हुआ। दाता दरबार दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा सूफी दरगाह है जहां सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाता है। सीसीटीवी फुटेज में यह नजर आ रहा है कि काली सलवार कमीज और बम से लैस जैकेट पहने एक किशोर लड़का पुलिसकर्मियों के वाहन के करीब जाता है और खुद को बम से उड़ा लेता है।

लाहौर पुलिस के प्रवक्ता सैयद मुबाशीर ने बताया, ‘‘आत्मघाती बम हमलावर करीब 15 साल का था और खुद को बम से उड़ाने से पहले उसने कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं की।’’ उन्होंने कहा कि विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी समेत 10 लोग मारे गये हैं। 20 से अधिक घायलों का मायो अस्पताल लाहौर में इलाज चल रहा है जिनमें छह की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से अलग होकर बने जमात-उल-अहरार (जेईए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मुबाशीर ने कहा, ‘‘जमात अहरार ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन फिलहाल जांच से पहले हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।’’

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक आरिफ नवाज ने पत्रकारों से कहा कि यह एक फिदायी हमला था और उनका निशाना सूफी संत अली हजवारी की दरगाह के बाहर खड़ा पुलिसकर्मियों का वाहन था। सूफी संत अली हजवारी दाता दरबार के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने कहा कि आत्मघाती बम हमलावर पुलिसकर्मियों के वाहन के करीब आया और खुद को बम से उड़ा लिया। हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार धमाके का असर इतना जोरदार था कि पास खड़े वाहनों और इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गये। टेलीविजन पर जारी वीडियो फुटेज में दरगाह के आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त नजर आ रही हैं। लाहौर की उपायुक्त सलेहा सईद ने मीडिया को बताया कि मायो अस्पताल में लाये गये मृतकों में से एक संदिग्ध हमलावर का है। उन्होंने कहा, ‘‘यह फिदायी हमला था। हमले में बॉल बियरिंग का भी इस्तेमाल हुआ है।’’

मायो अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यार मोहम्मद ने मरने वालों की संख्या नौ बतायी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें नौ लोगों के शव मिले हैं जिनमें पुलिसकर्मियों के शव भी शामिल हैं। छह घायलों की स्थिति नाजुक है और डॉक्टर उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’ रमजान के पाक महीने के दूसरे दिन बुधवार को यह हमला हुआ। दाता दरबार घनी आबादी वाला इलाका है और दरगाह में हर दिन हजारों लोग आते हैं।

यातायात पुलिस के वार्डन रिजवान अहमद ने कहा, ‘‘मैं अपनी ड्यूटी पर था तभी पास से जोरदार धमाके की आवाज सुनी। मैं घटनास्थल पहुंचा और वहां खून से लथपथ लोगों को देखा। मैंने आपात नंबर पर पुलिस को इत्तला किया और दो घायलों को मायो अस्पताल में भर्ती कराया।’’

धमाके के वक्त साफिया बीबी गेट नंबर दो से दरगाह के अंदर घुसने ही वाली थीं। घटना में वह घायल हो गयी हैं। मायो अस्पताल में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह सूफी संत का आशीर्वाद लेने के लिये यहां अपनी बेटी के साथ आयी थीं।

साफिया ने कहा, ‘‘मेरी बेटी दरगाह के अंदर चली गयी थी और मैं उसके पीछे थी तभी मैंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी। मैं बेहोश होकर गिर पड़ी। अस्पताल में मेरी बेहोशी टूटी जहां मैंने अपनी बेटी को पास बैठे देखा। अल्लाह की शुक्रगुजार हूं कि मेरी बेटी सुरक्षित है।’’

प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा की और पंजाब सरकार को विस्फोट में घायल हुए लोगों और मारे गये लोगों के परिजन को हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया। पंजाब सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने भी हमले की निंदा की और मामले में जांच के आदेश देते हुए पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक एवं आंतरिक मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। प्रांतीय कानून मंत्री बशरत रजा ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत नाजुक है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग इस कायराना कृत्य की निंदा करते हैं।’’ जांच के लिये इलाके की घेरोबंदी कर ली गयी है और राहत अभियान चलाया जा रहा है। दरगाह को खाली करा लिया गया है और घटनास्थल से श्रद्धालुओं को बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद से दाता दरबार में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।

दरगाह के पास स्थित शिक्षण संस्थान को बृहस्पतिवार तक बंद कर दिया गया है। पुलिस और आतंकवाद रोधी विभाग के कर्मी तथा फॉरेंसिक अधिकारी काफी संख्या में मौजूद हैं और घटनास्थल से सबूत जुटा रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद वे इसकी जानकारी साझा करेंगे।

तमाम क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों और शहर की पुलिस के अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में सुरक्षा स्थिति की जांच करने तथा रमजान के महीने में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। 

English summary :
Bomb Blast occurred in Pakistan's Lahore on Wednesday (May 8th), in which three people have died. At the same time, 18 people have been severely injured. All the injured have been admitted to the nearest hospital and they are being treated.


Web Title: Blast outside Data Darbar in Lahore Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे